आम आदमी पार्टी के तमाम नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी बिना नाम लिए पीएम पर तंज कसा है। भगवंत मान ने कहा है कि साहब कहते थे कि जब वो छोटे थे तो ट्रेन में चाय बेचते थे, अब उन्होंने रेल बेच दी, गेल बेच दिया. सब बेच दिया है। सोशल मीडिया पर भगवंत मान का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
भगवंत मान ने क्या कहा?
भगवंत मान ने कहा कि साहब अक्सर बड़ी-बड़ी सभाओं में कहते रहते हैं कि जब मैं छोटा था तो रेल के डिब्बों में चाय बेचता था। बड़े होकर रेल के डिब्बे ही बेच दिए हैं, भेल भी बेच दिया, एयरपोर्ट भी बेच दिया, LIC बेच दिया है। सिर्फ थोड़ा सा मीडिया खरीदा और बाक़ी सब बेच दिया है। लोकतंत्र में सबको अपना कार्यक्रम रखने का हक़ है, लोगों को अच्छा लगेगा तो हमें वोट मिल जायेंगे लेकिन वो ये नहीं चाहते।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@iasaltaf5 यूजर ने लिखा कि आपके राज्य में बंद कैदी मोबाइल से इंटरव्यू दे रहा है, उसके बारे में सोचिये कि मोबाइल जेल में कैसे जा रहा है? @ramveer80589977 यूजर ने लिखा कि साहेब, मोदीजी अगर बचपन में चाय बेचते थे तो ये कोई मजाक उड़ाने की बात नहीं है, मजबूरी बंदे से बहुत कुछ करवा लेती है।@Ajeet_TheSeeker यूजर ने लिखा कि बड़े साहब ईमानदार हैं और जो भी करते हैं, लोगों को समझ में आ जाता है। आप बहकाने का काम बन्द कर दें।
@NARENDR13799380 यूजर ने लिखा कि अभी देश की 72%जनता ने प्रधान सेवक बनाया है और चोरों को जेल भेज रहे हैं। 2024 के बाद मोदीजी फिर से आएंगे। आजाद नाम के यूजर ने लिखा कि पंजाब के जेलों से गैंगेस्टर कभी इंटरव्यू देते तो कभी खालिस्तान समर्थक पुलिस थानों में घुसकर पुलिस वालों पर हमला करते और ये तब मुंह नहीं खोले, अब बड़े साहब को याद कर रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि भाई साहब आपने तो पहले दिल्ली को और फिर अब पंजाब को नशे की ट्रेन पर सवार कर दिया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। भोपाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी से मोदी जी डरते हैं, हमारे नेताओं पर इसीलिए कार्रवाई की जा रही है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि लंबे समय से मध्य प्रदेश को तीसरे विकल्प का इंतजार था। प्रदेश की जनता का यह इंतजार खत्म हो गया है।