बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अक्सर ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। सबके अंदर की बात बता देने का दावा करने वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल में ही एक टीवी चैनल के पत्रकार से बात करते हुए अपना एक पुराना किस्सा साझा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।
बिना टिकट के एसी कोच में बैठ गए थे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के पत्रकार सुशांत सिन्हा ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बिना टिकट के एसी कोच में बैठ जाने वाले किस्से पर सवाल किया। जिसके जवाब में बागेश्वर सरकार के पीठाधीश्वर ने बताया, ‘वह एक बार मथुरा दर्शन करके वापस आ रहे थे और जब स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके जेब में रखे 1300 रुपए गायब हो गए हैं।’ इसके साथ उन्होंने बताया कि वह अपनी जेब में एक छोटे से डिब्बे में हनुमान जी की प्रतिमा रखते थे।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उन्होंने मन में ही विचार किया कि चलना है या नहीं तो उन्हें अंदर से एक आवाज मिली कि चलो। जिसके बाद वह एसी कोच में चढ़ गए और वॉशरूम के बगल जाकर खड़े हो गए। इस बीच एक टीटी ने आकर टिकट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर टिकट होता तो यहां पर खड़े होते। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दावा किया कि उस दौरान टीटी के कई पर्सनल चीजों के बारे में वह बताने लगे तो टीटी बिल्कुल भौचक्का रह गया।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि जब टीटी को लगा कि यह कोई जानकार व्यक्ति है तो उसने अपनी सीट पर बैठाया, जिसके बाद महाराज जी कहते हुए खूब सेवा भी की। जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री झांसी स्टेशन पर उतरने लगे तो टीटी ने उन्हें 11 सौ रुपए दक्षिणा भी दिया।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
अमृता त्रिपाठी नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि कब तक चलेगी इनकी ब्रांडिंग? अब खत्म करो, देश में अन्य ज्वलंत मुद्दे भी हैं। सुरभि तिवारी नाम की एक यूजर ने कमेंट किया- बहुत मजेदार किस्सा है और सुन कर मजा आ गया। शुभम शुक्ला नाम की एक यूजर लिखते हैं कि इस किस्से पर विश्वास कर पाना तो मुश्किल लग रहा है लेकिन बागेश्वर सरकार के कहानी सुनाने का अंदाज देखकर तो मजा आ गया।