रामदेव अपने इन बयानों के लिए जमकर ट्रोल हुए। मीडिया से सोशल मीडिया तक में उनपर सवाल दागे गए। स्वास्थ्य़ मंत्रालय ने भी रामदेव को ऐसा ना करने की नसीहत दी। रामदेव ने अपना बयान तो वापस लिया लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों और एलोपैथी पर दिये गए बयान के लिए बाबा रामदेव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आईएमए का कहना है कि रामदेव पर महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए। वहीं अपने गुरु रामदेव और पतंजलि उद्योग पर लोगों का हमला देख आचार्य बालकृष्ण बचाव में उतरे हैं। बालकृष्ण ने कहा है कि रामदेव को टारगेट करके योग और आयुर्वेद को मिटाने की साजिश चल रही है।
आचार्य बालकृष्ण ने आईएमए के अध्यक्ष डॉ. जयालाल के एक कथित बयान को सोशल मीडिया में पोस्ट किया। इसमें बताया गया है कि जयालाल अस्पतालों और स्कूलों में क्रिश्चियानिटी को बढ़ावा देने की बात करते हैं।
डॉक्टरों का मजाक उड़ाने पर बाबा रामदेव को खूब लगाई लताड़, जानिए कौन हैं डा. जयेश लेले
आचार्य बालकृष्ण ने लिखा- पूरे देश को क्रिश्चियानिटी में कन्वर्ट करने के षड्यंत्र के तहत, रामदेव जी को टारगेट करके योग एवं आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है। देशवासियों, अब तो गहरी नींद से जागो नहीं तो आने वाली पीढ़ियां तुम्हें माफ नहीं करेंगी।
पूरे देश को #Christianity में convert करने के षड्यंत्र के तहत, @yogrishiramdev जी को target करके #योग एवं #आयुर्वेद को बदनाम किया जा रहा है। देशवासियों, अब तो गहरी नींद से जागो नहीं तो आने वाली पीढ़ियां तुम्हें माफ नहीं करेंगी। pic.twitter.com/XADqXiGJIT
— Acharya Balkrishna (@Ach_Balkrishna) May 24, 2021
बालकृष्ण के इस ट्वीट पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग बालकृष्ण की बातों से सहमति जता रहे हैं तो वहीं तमाम यूजर्स ऐसे भी हैं जो रामदेव के विवादित बयानों वाले वीडियो पोस्ट कर उनसे ही सवाल पूछ रहे हैं।
केवल #Ayurveda अग्नि परीक्षा क्यों दें
हर बार आयुर्वेद पर ही सवाल क्यों
क्या हाइड्रोक्लोरिक क्वीन
क्या प्लाजमा थेरेपी
क्या फेबिफ्लू
क्या रेमदेसीविर देते हुए एलोपैथिक की अग्निपरीक्षा ली थी
यदि वह इलाज ठीक था
तो बैन क्यों लगाया गया #Patanjali pic.twitter.com/7PB8m3FtFX— राकेश भारत (@rakesh_bstpyp) May 24, 2021
इस तरह के तथ्यहीन खबरें दिखा कर आप जनता को गुमराह न करे। बाबा जी ने भारी गलती की है माफी के लायक नही है।
— Manoj Soni (@Sonymanoj77) May 24, 2021
A Nepali making frivolous acquisitions to protect his ill gotten empire with the help of Jhumla party trying to divert attention instead of apologising to Indian Medical Association
— Joiel Akilan (@JoielAkilan) May 25, 2021
Cant u have a lil shame left?? Why you have gone to AIIMs for treatment?? If you hv confidence in your ayurveda??
— Raju Patel (@rajuking51) May 24, 2021