योगगुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने इस्लाम (Islam) और मुसलमानों (Muslims) को लेकर दिए गए एक बयान के बाद घिर गए हैं। उन्होंने राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिमों और इस्लाम पर कहा कि हिन्दू लड़कियों को मुसलमान उठवाते हैं। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया (Baba Ramdev Viral Video) पर वायरल हुआ तो लोग भड़क गए। कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) से कहा कि इस मामले में बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करे।
बाबा रामदेव ने दिया ऐसा बयान
बाबा रामदेव ने राजस्थान के बाड़मेर में हिंदू-मुस्लिम-ईसाई धर्म की आपस में तुलना करते हुए कहा,”मुसलमान आतंवादी हो या अपराधी, वह नमाज जरूर पढ़ता है। वे इस्लाम को सिर्फ नमाज तक ही समझते हैं। बस 5 बार नमाज पढ़ो और उसके बाद जो मन में आए वह करो। हिंदू लड़कियों को उठाओ और जो भी पाप करना है, वह करो।” इसके साथ उन्होंने ईसाई धर्म पर कहा कि दिन में चर्च में मोमबत्ती जलाओ, सारे पाप धुल जाएंगे। हिंदू धर्म में ऐसा कुछ नहीं होता।
बाबा रामदेव यही नहीं रुके, उन्होंने आगे मुस्लिम के पहनावे पर कहा कि इस्लाम में जन्नत का मतलब है कि टखने के ऊपर पायजामा पहनो। मूंछे कटवा लो और दाढ़ी बढ़ा लो। टोपी पहन लो। क्या ऐसा कुरान कहता है? फिर भी लोग ऐसा कर रहे हैं। फिर कहते हैं कि उनकी जगह जन्नत में पक्की हो गई है। जन्नत में हूरें मिलेंगी। ये सारी जमात को इस्लाम में बदलना चाहते हैं।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के नेता ने किया पलटवार
बाबा रामदेव द्वारा दिए गए इस बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा,”बाबा रामदेव पहले इस्लाम का अध्ययन करें, उसके बाद फिर इस्लाम पर उंगली उठाएं। जिन लोगों ने इस्लाम नहीं पढ़ा है उनको इस्लाम के बारे में बोलने का अधिकार नहीं है। बगैर पढ़े जाने किसी के बारे में बोलना गलत रास्ते पर जाना है।”
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
@ZakirAliTyagi नाम के एक यूजर ने बाबा रामदेव का वीडियो शेयर कर लिखा,”रामदेव के अनुसार मुस्लिम अपने बच्चों को आतंकवादी बनाते है और लड़कियों को उठवाते है और इसी का नाम रामदेव ने इस्लाम बताया है। बाबा रामदेव दूसरे धर्मों पर विवादित बयान और मज़ाक उड़ाये बिना ख़ुद को स्थापित नही कर सकता है क्या? अशोक गहलोत कार्रवाई करें।” @moni44452 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- ये सब फर्जी हिंदुत्व वाले लोग हैं। @bh01991635 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,”देश में नफ़रत फैलाने वालों पर सख्त कारवाई होनी चाहिए।”
@IAMCHind नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया कि भारत में भगवा चोला ओढ़कर इस्लाम या ईसाई धर्म के बारे में सार्वजनिक मंच से अपमानजनक बातें बोली जा सकती हैं। कायदे से तो इसे हेटस्पीच मानकर कार्रवाई की जानी चाहिए पर ये बाबा रामदेव हैं, पीएम मोदी के ख़ास। इन्हें पता है कि जब तक मोदी-मोदी जपते रहेंगे कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा।