बाबा रामदेव (Baba Ramdev) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं लेकिन इस बार उन्होंने महिलाओं को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिस पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे (Pune, Maharashtra) में आयोजित एक योग शिविर में बाबा रामदेव ने कहा कि ‘कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं अपने झोले में साड़ियां लेकर आई थीं। सुबह योग कार्यक्रम शुरू हो गया। कोई बात नहीं, घर जाकर पहन लेना।’ इसके बाद बाबा रामदेव ने जो कहा उस पर बवाल खड़ा हो गया है।
क्या बोले बाबा रामदेव?
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने महिलाओं से कहा, ‘आप साड़ी पहनकर भी अच्छी लगती हैं, सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी तरह से कोई न भी पहनें तो भी अच्छी लगती हैं। पहले बच्चों को कौन कपड़े पहनाता था। आज बच्चों को कपड़ों की 5-5 लेयर पहना दी जाती हैं।” बाबा रामदेव ने जब यह बातें कहीं तो उस दौरान मंच पर उनके साथ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता (Amrita Fadnavis, wife of Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis) भी बैठ हुई थीं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने कहा कि अब मुझे पता चला कि बाबा रामलीला मैदान से महिलाओं के कपड़ों में क्यों भागे थे। उनका कहना है कि उन्हें साड़ी, सलवार और….पसंद है। उनके दिमाग में स्ट्रैबिस्मस हो गया है, जो उनके विचारों को एकतरफा बना देता है। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि बीजेपी प्रचारक रामदेव महिलाओं का अपमान करते हैं, तो सरकार चुप रहती है। क्या सरकार ने अपनी जुबान दिल्ली के पास गिरवी रख रखी है? इतना ही नहीं, उन्होंने पूछा कि अमृता फडणवीस ने टिप्पणियों का विरोध क्यों नहीं किया?
अखिलेश तिवारी ने लिखा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के बगल में बैठे स्वामी रामदेव को सुनिए, रामदेव ने महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की और वह बगल में बैठकर भी हंसती रहीं। बेशर्मी की हद होती है लेकिन बाबा ने वह भी पार कर दिया। वर्षा सिंह ने लिखा कि महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी में उनका ‘कुंठायोग’ दिखाती है। बाबा की टिप्पणी में महिलाओं के पहनावे, चलने, बोलने, व्यवहार, खाने-पीने को लेकर कुंठित सोच वाले पुरूष प्रधान समाज की झलक दिखती है।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Delhi Women’s Commission Chairperson Swati Maliwal) ने बाबा रामदेव के बयान पर लिखा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री जी की पत्नी के सामने स्वामी रामदेव द्वारा महिलाओं पर की गई टिप्पणी अमर्यादित और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेव जी को इस बयान पर देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।
बता दें कि अपने इस बयान को लेकर बाबा रामदेव कानून के शिकंजे में भी फंस सकते हैं। महाराष्ट्र की राज्य महिला आयोग (State Women’s Commission of Maharashtra) ने बाबा रामदेव से महिलाओं पर उनके आपत्तिजनक बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है। जिसमें लिखा गया है कि आपकी अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आयोग को एक शिकायत मिली है, जो महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाती है।