scorecardresearch

अतीक अहमद पर कार्रवाई को पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने बताया गलत, कहा- ये ओबीसी का अपमान है, हुईं ट्रोल

अतीक अहमद को ओबीसी समुदाय का बताते हुए आरफा खानम शेरवानी ने पूछा कि जो संरक्षण नीरव मोदी को मिला है, वो अतीक अहमद को कुओं नहीं मिल रहा है?

Atiq Ahmed Arfa Khan Sherwani| Atiq Ahmed| Atiq Ahmed Naini Jail|
माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से नैनी जेल लाया गया है (फोटो सोर्स – पीटीआई)।

माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से भारी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया गया है। 25 जनवरी, 2005 को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में कोर्ट में मंगलवार को फैसला सुनाया जायेगा। इस बीच ‘द वायर’ की पत्रकार आरफा खानम शेरवानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अतीक अहमद पर हुई कार्रवाई को गलत बताते हुए सवाल कर रहीं हैं कि क्या ये ओबीसी का अपमान नहीं है? इस वीडियो पर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं।

पत्रकार आरफा खानम शेरवानी ने अतीक अहमद को लेकर कही यह बात

पत्रकार आरफा खानम शेरवानी अपने चैनल पर कांग्रेस राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर बात कर रहीं थीं। इस दौरान वह माफिया अतीक अहमद पर भी बोलने लगीं। उन्होंने अतीक अहमद को लेकर हुई मीडिया कवरेज पर भी सवाल उठाया। आरफा ने अतीक अहमद की जाति का जिक्र करते हुए कहा कि ओबीसी केवल एक ही धर्म में नहीं होता, मुसलमानों में भी ओबीसी समुदाय होता है।

शेरवानी ने कहा कि अतीक का परिवार घोड़े पालने का काम करता है, उनका पुश्तैनी मकान भी तोड़ दिया गया था। वह गद्दी समाज से आते है…क्या इन सबकी वजह से गद्दी समाज की भावनाएं आहत नहीं हो रहीं हैं? अतीक अहमद के साथ टीवी में इतना ख़राब सुलूक किया जा रहा है और उन्हें क्रिमिनल बताया जा रहा है। क्या ललित मोदी और नीरव मोदी के ही मामले में भावनाएं आहत होंगी?

उन्होंने कहा कि अगर ओबीसी समुदाय पर टिप्पणी करने की वजह से राहुल गांधी की सांसदी चल जा रही है तो अतीक अहमद के साथ ऐसा बर्ताव किये जाने पर क्यों कुछ नहीं हो रहा है? इसके साथ उन्होंने कहा कि टीवी नीरव मोदी और अतीक अहमद के बीच फ़र्क़ पैदा कर रहा है।

वायरल वीडियो पर ट्रोल हुईं आरफा खानम शेरवानी

पत्रकार प्रभाकर मिश्रा ने कहा,’ओह ओह…बेचारा, मासूम, मजलूम, निरीह…अतीक के साथ इतना ज़ुल्म? इतनी ज्यादती? मैडम रूला कर ही मानोगी क्या? पत्रकार सूरज शुक्ला इस वीडियो पर लिखते हैं कि माफिया अतीक को लेकर दिल से दर्द बह रहा है। पत्रकार महोदया बहुत आहत दिख रही हैं। ये तब आहत नहीं हुईं जब माफिया ने सैकड़ों परिवार तबाह कर दिए, कत्ल और अपहरण किए?

पत्रकार हर्ष वर्धन त्रिपाठी ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि सेक्युलर समाजशास्त्री आरफा खानम शेरवानी जी गद्दी समाज सुधारक अतीक अहमद जी के बारे में बता रही हैं। वैसे, उन्होंने खच्चर, घोड़े, कुत्ते पर भी काफी अध्ययन किया है। यह छोटा सा हिस्सा डाल रहा हूँ। वैसे, गद्दी समाजशास्त्री का ज्ञान अत्यंत विशाल है। फिलहाल इतना झेलिए। पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने कहा कि जिस अतीक पर 100 क्रिमिनल केस दर्ज हैं, उसकी जात बताकर ओबीसी समाज का अपमान क्यों कर रही हैं?

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 12:07 IST