scorecardresearch

उम्रकैद की सजा सुन कोर्ट में फफक पड़ा अतीक अहमद, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट ने अतीक अहमद सहित तीनों अभियुक्तों को दोषी पाए जाने के बाद उम्रकैद की सजा सुनाई है।

atiq ahmed| uttar pradesh|
अतीक अहमद (ANI PHOTO)

उमेश पाल अपहरण मामले में माफिया अतीक अहमद सहित सभी आरोपियों को एमपी एमएलए कोर्ट ने दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सजा सुनते ही अतीक अहमद भाई अशरफ के कंधे पर सिर रखकर रोने लगा। वहीं, सजा सुनाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर अतीक अहमद ट्रेंड होने लगा। अतीक को लेकर लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

अतीक अहमद को मिली उम्रकैद की सजा

उमेश पाल की किडनैपिंग के 17 साल पुराने केस में माफिया अतीक को प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस मामले में अतीक सहित 3 लोगों को दोषी करार दिया गया। गौरतलब है कि अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से सोमवार को प्रयागराज लाया गया था। जिसके बाद उसे नैने जेल में रखा गया था। अतीक की सुनवाई के दौरान कोर्ट के बाहर की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@IAbhay_Pratap नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- एक समय था जब इलाहाबाद हाईकोर्ट के 10 जजों ने अतीक की जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया था। 11वें जज ने सुनवाई कर जमानत दे दी थी। एक आज का समय है कि उसी इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अतीक को उम्रकैद की सजा सुनाई है, उसी हाईकोर्ट में अतीक को फांसी दो, अतीक मुर्दाबाद के नारे लग रहे हैं।

@Shwetaraiii नाम के एक ट्विटर यूजर ने कहा कि अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा..आज कोर्ट में फफक कर रोया अतीक। किसी अपराधी को एक बार में मार देने से बड़ा है। पल-पल मारना…उसके जहन में मरने का खौफ पैदा कर देना। अपने किए अपराधों को याद करके जिंदगी भर जेल में रोएगा अतीक। बस जेल भी जेल जैसा रहे…ना कि जेल कम होटल ज्यादा बन जाए।

@omprakashtiwa18 नाम के एक यूजर लिखते हैं- डर सबको लगता है। @shvetapt341 नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया,’अब इस अतीक को पूरी जिंदगी बैठा बैठा खिलाएंगे क्या योगी?’ @Lavkush45234303 नाम के एक यूजर ने कहा कि बहुत ज्यादा जुर्माना लगा दिया जज साहब ने, भला ये गरीब भर पाएगा की नहीं?

@Minakshishriyan नाम के के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि प्रयागराज में अतीक के सामने मुर्दाबाद, फांसी दो के नारे लगे। ये पहली बार संभव हुआ है। वरना आज तक अतीक को सजा तो क्या, कोर्ट के जजों ने अतीक मामले की सुनवाई तक से खुद को अलग किया है। आज अतीक का जो हश्र हुआ है, उसका कारण लखनऊ में बैठे बाबा हैं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 14:48 IST
अपडेट