दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर हमला करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा पर हमले करते रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में भी बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में हिमंत बिस्वा सरमा का नाम लेते हुए बयान दिया था। वहीं असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सीएम केजरीवाल पर मानहानि केस करने की बात कही है। असम सीएम ने कहा कि अगर केजरीवाल ने उन पर झूठे आरोप लगाए तो वह उनके खिलाफ मुकदमा कर देंगे।
क्या बोले असम सीएम?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल 2 अप्रैल को असम जाने वाले हैं, ऐसे में ‘आप’ की तरफ से हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखे हमले हो सकते हैं। इस पहले ही असम सीएम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला दर्ज नहीं है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का एक भी मामला दिखाएं। उन्होंने कहा कि मैं मानहानि का मुकदमा करना चाहता हूं, लेकिन अरविंद केजरीवाल कायर की तरह विधानसभा के अंदर बोले। 2 अप्रैल को उन्हें असम आने दें और कुछ कहें कि हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ मामला है, मैं उन पर सही मुकदमा करूंगा।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग असम सीएम के इस बयान पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भ्रष्टाचार का आरोप तो कभी आपके ख़िलाफ अमित शाह जी ने भी लगाया था.. उनके खिलाफ क्यों नहीं दायर करते मानहानि का मुक़दमा? हर्ष नाम के यूजर ने लिखा कि दिल्ली कांग्रेस घोटाले की फाइल केजरीवाल के पास रखी थी, कार्रवाई की खूब वादे किये थे, चुनाव जीतने के बाद वह गायब हो गई और कार्रवाई किसी पर नहीं हुई।
@rajendragiri80 यूजर ने लिखा कि वैसे आज कल केजरीवाल जी बहुत समझदार हो गए हैं, वे सारे आरोप विधानसभा का सत्र बुलाकर लगाते हैं, ताकि विशेषाधिकार के तहत कोई मुकदमा न कर सके। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सारे देश पर ही मानहानि का मुकदमा दायर कर दो, डाल दो सबको जेल में, जो भी कुछ सवाल करें उन सबको जेल में डाल दो। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरविंद केजरीवाल जी से विनती है कि अपने मंच पर एक बड़ी स्क्रीन का इंतजाम करवाइए। खुद कुछ कहने से पहले अमित शाह और भाजपा के नेताओं के बयान को जनता के बीच रखो और सिर्फ इतना पूछो कि क्या ये आदमी अब भ्रष्टाचारी नहीं है? बिना किसी जांच के ये कैसे छूटा?
बता दें कि दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल अपने पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ 2 अप्रैल को असम में अपनी पहली राजनीतिक रैली करने वाले हैं। आप की रैली से पहले ही असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने केजरीवाल को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मेरे ऊपर कोई भ्रष्टाचार के आरोप लगाये तो मैं मानहानि का केस करूँगा। असम सीएम ने कहा कि उन पर देश भर में कहीं भी कोई मामला नहीं है।