एक न्यूज़ चैनल पर आयोजित डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और एआईएमआईएम के प्रवक्ता असीम वकार एक-दूसरे से उलझ गए। बीजेपी प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि पुलिस हटाने की बात कहने वाले लोग कैसे डर सकते हैं?
असीम वकार ने कहा कि देश की जनता और राजनीतिक दलों के दबाव में आकर सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए। इसी दबाव और आंदोलन के डर से कैराना का मामला उठाया जा रहा है। जबकि पिछले साढे़ 4 साल में सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां की याद नहीं आई थी।
वकार ने कहा कि लोगों को धार्मिंक जाल में न फंसते हुए पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाने के तेल जैसी जरूरी वस्तुओं के बढ़ते दामों पर सवाल करना चाहिए।
इसके जवाब में सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जो लोग कहते थे कि 15 करोड़ लोग 100 करोड़ को ठीक कर देंगे वो अब डरे हुए क्यों हैं।
त्रिवेदी ने असदुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर भी कटाक्ष किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा कहती है कि आतंकवादियों के साथ खड़ा नहीं होना चाहिए तो उस सांप्रदायिक बताया जाता है।