बिहार पुलिस (Bihar Police) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों में बनी रहती है, इस वक्त बिहार के एक SP का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर SP, सिपाही से अपने जूते बंधवाते दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग बिहार पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं कुछ आक्रोश व्यक्त करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
अरवल एसपी का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि वीडियो गणतंत्र दिवस के मौके का है। वीडियो में दिखाई दे रहे अरवल एसपी मोहम्मद कासिम (Arwal SP Mohd Kasim) हैं, जो सिपाही से अपने जूते का फीता बंधवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह तब हुआ जब वह डीएम के साथ तिरंगा को सलामी देने पहुंचे थे। महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की प्रतिमा पर फूल अर्पित करने के लिए SP को अपने जूते उतारने पड़े, जब पहनने की बारी तो आई तो एक सिपाही उन्हें जूता पहनाकर, फीते बांधने लगा।
यूजर्स के रिएक्शन
@JaimeRa89508401 यूजर ने लिखा कि अंग्रेज देश को छोड़कर चले गए लेकिन मानसिकता छोड़कर चले गए। @SalariaSahdev यूजर ने लिखा कि यह सिविल सेवा परीक्षा पास करने और बेहतर कानून लागू करने वाला बनने के लिए ट्रेंनिंग से गुजरने के बाद ये सब हो रहा है? एक यूजर ने लिखा कि क्या SP साहब को झुकने में तकलीफ़ थी या वो भी राजनीति में आने वाले हैं?
@Pacific_RK यूजर ने लिखा कि इसमें क्या दिक्कत हैं? मैने क्रिकेट फील्ड में कई बार विपक्षी टीम के खिलाड़ी को बल्लेबाज के फीते बांधते हुए देखा है। @anishsingh21 यूजर ने लिखा कि इसीलिए तो UPSC पास किए थे। एक यूजर ने लिखा कि इंटनेशन क्या था? ये नहीं पता लेकिन इतना है कि वो जो वर्दी पहने हैं उसे Tunic कहा जाता है और उसे पहनकर झुकना बहुत मुश्किल है। इस स्थिति में दूसरे व्यक्ति की मदद आवश्यक हो जाता है।
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है, लोग SP मोहम्मद कासिम (Arwal SP Mohd Kasim) पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं, डीएम जे प्रियदर्शिनी (DM J Priyadarshini) भी मौके पर ही थीं, इसलिए लोग उन पर भी निशाना साध रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि जिस ड्रेस में SP थे, उसमें झुकना थोड़ा मुश्किल था तो कई यूजर्स इसे ताकत का इस्तेमाल बता रहे हैं।