दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल कथित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए मनीष सिसोदिया को लेकर ट्वीट किया। दिल्ली सीएम ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधते हुए मनीष सिसोदिया की तुलना भक्त प्रहलाद से कर दी। अरविन्द केजरीवाल द्वारा किये गए ट्ववीट पर सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
अरविन्द केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तुलना भक्त प्रहलाद से की
अरविन्द केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तुलना भक्त प्रहलाद से करते हुए लिखा,’हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान् मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किये, ज़ुल्म किये। आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया। पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाये थे, न अब रोक पायेंगे।’
सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं किया ट्रोल
बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह शरण ने लिखा,’धूर्त और भ्रष्टाचारी लोग अपने आप को भक्त प्रह्लाद बता रहे हैं। देख रहे हो विनोद , कलयुग अपने चर्म पर है।’ @arbindjha नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आम आदमी पार्टी का जो भी नेता गिरफ्तार हुआ उसे आपने कट्टर ईमानदार बताया था। देश के सबसे महंगे वकीलों की सेवाएँ लेने के बाद फिर ये सब आज तक जेल से बाहर क्यों नहीं निकल पाए। इसका क्या मतलब समझूं। मनीष सिसोदिया को भगवान न बनाओ शराब घोटालों में अंदर है प्रलापी।
@MrSinha_ नाम के ट्विटर हैंडल से पूछा गया- एक छोटा सा सवाल है, इस कहानी में होलिका आतिशी है या आप स्वयं केजरीवाल बहन? @KushalSinghAlld नाम के एक यूजर ने लिखा,’शर्म करो, कहां से लाते हो ये अज्ञान। पहले पढ़ो प्रह्लाद और समझो कि कैसे तुम जनता के लिए हिरण्यकश्यप बने हो।
@shibbu87 नाम के एक यूजर ने पूछा- अरविन्द केजरीवाल जी एवं उनकी वामपंथी टीम मनीष सिसोदिया जी को कभी वनवास के नाम पर श्री राम तो भक्त प्रह्लाद बताती है। दारू के घोटाले के आरोपी की तुलना सनातन धर्म के भगवान से करना क्या सनातन धर्म का अपमान नहीं है? @PJkanojia नाम के एक यूजर ने लिखा कि अरे मनीष नाम नहीं लेंगे जी कहें घबरा रहे हो? मनीष जेल से टोचन दे रहे हैं लगता है कि मुझे हीरो बनाओ और रोज एक ट्वीट करो वरना नाम ले लूंगा कि सारी मलाई अकेले नहीं खाई?