हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद से लगातार अडाणी समूह पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस मुद्दे पर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर हमलावर है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh) तक केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। LIC में अडाणी ग्रुप (Adani Group) में निवेश से होने वाला मुनाफा लगातार कम हो रहा है। जिसको लेकर संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी पर तंज कसा है।
संजय सिंह ने किया ऐसा ट्वीट
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लिखा,”अडाणी-मोदी गठजोड़ ने LIC का ये हाल किया। पहले नारा था ‘ज़िंदगी के साथ भी, ज़िंदगी के बाद भी’, अब नारा होगा। क्या लेकर आए थे? क्या लेकर जाओगे?” इसके साथ उन्होंने एक टीवी डिबेट के दौरान सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पंजाब नेशनल बैंक के अंदर हजारों करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर चिड़िया उड़ योजना के तहत नीरव मोदी हिंदुस्तान छोड़ कर भाग गया, विजय माल्या, ललित मोदी देश के बैंकों का पैसा लूटकर भाग गया।
आप सांसद ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट को लेकर सवाल किया कि अगर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट भारत की कंपनी पर करके भारत के ऊपर हमला हो गया तो उस कंपनी ने 16 कंपनियों के फ्राॅड के बारे में रिपोर्ट जारी की है, ये हिंडनबर्ग सभी देशों पर हमला कर रहा है? संजय सिंह ने सवाल उठाया कि देश में Top 15 सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों की सूची में अडाणी का नाम नहीं और वो दुनिया के टॉप अमीर बन गए? भारतीय जनता पार्टी की सरकार नरेंद्र मोदी जी की पूरी की पूरी सरकार एक आदमी के पीछे खड़ी है, और पूरा का पूरा तंत्र उसके लिए काम कर रहा है।
लोगों के रिएक्शन
@Abhishe39591851 नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा,”मैं बार-बार कहता हूं, आपके पास सबूत है तो आप सुप्रीम कोर्ट जाकर गौतम अडाणी और नरेंद्र मोदी को घसीट के जेल ले जाइए। हम आपके साथ हैं, अगर सबूत नहीं हैं तो बिना मतलब अपना गला क्यों फाड़ रहे हो?” @GulabSi97002298 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि झोला लेकर जायेंगे। @KhushalSChauha1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- दिल्ली को लूट के लगता है, तुम लेकर जाओगे।
@myktts नाम के एक यूजर ने लिखा कि अब का नारा। न ज़िंदगी के साथ, न ज़िंदगी के बाद। @Krishna18199334 नाम के एक ट्विटर यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया-एक वोट की कीमत तुम क्या जानो संजय बाबू। तुम्हारी तड़प देखने को ही हमने मोदी जी को दिया था, आगे भी देंगे। @Apprpr1 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, बस घोटाला, ऑक्सीजन घोटाला और यमुना नदी घोटाला जैसे कई घोटाले करने वाले क्या सवाल कर रहे हैं? अपने भी कुछ जवाब दीजिये।