गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दावा कर रहे हैं कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार बनाने जा रही है। भाजपा की हार तय है। केजरीवाल ने एक न्यूज चैनल पर इंटरव्यू के दौरान भी यह दावा किया था, और एक कागज़ पर यह लिखकर भी दिया था। अब सीएम केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर एक कागज पर लिखकर भविष्यवाणी कर दी है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) ने कहा कि राजनीति के अन्दर मेरी भविष्यवाणी सही निकलती है। 2014 में जब दिल्ली में चुनाव हुआ था तब मैंने एक पत्रकार को लिखकर दिया था कि कांग्रेस की एक भी सीट नहीं आयेगी और उस चुनाव में कांग्रेस की 0 सीट आई थी। पंजाब चुनाव (Punjab Election) में भी मैंने कई भविष्यवाणी की थी मैंने कहा था कि सिद्धू, चन्नी और बदल साहब का पूरा परिवार हारेगा और यही हुआ था। अब मैं गुजरात (Gujarat Assembly Election) को लेकर भी सबके सामने लिखकर दे रहा हूं। इसके बाद केजरीवाल ने एक कागज पर लिखा कि गुजरात में AAP की सरकार बनने जा रही है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Sunitkrsrivasta यूजर ने लिखा कि यह तो यह भी कह रहे थे कि बनारस में यह चुनाव जीत रहे हैं और मोदी जी हार रहे हैं, यह तो यह भी कह रहे थे कि उत्तराखंड और गोवा में सरकार बन रही है, हुआ क्या था? नवनीत झा नाम के यूजर ने लिखा कि फिर ईवीएम का क्या होगा सर? @mail2mrityu यूजर ने लिखा कि ऐसी ही बड़ी भविष्यवाणी केजरीवाल ने UP, UK के चुनाव के लिए भी की थी, परिणाम मालूम है ना? उससे बदतर हालत आप की गुजरात में होगी!
@hariprakash729 यूजर ने लिखा कि केजरीवाल जी, आप की भविष्यवाणी एक छलावा है। आपकी दिल्ली भी जाने वाली है। आपके झूठे वादे, छलकपट पूरा हिंदुस्तान जान चुका है। @ketan0gajjar यूजर ने लिखा कि कौन सा नेता कागज पर लिखकर देगा कि मेरी सरकार नहीं बनेगी? आपका हर वादा लोभ लालच और आपकी जीत पर टिका हुआ है । क्या बता सकते हो जीत के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम क्या होंगे और सुरक्षा का क्या? मुफ्त में मिलेगी या फिर बाद में कोई कीमत चुकानी होगी।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात के सरकारी कर्मचारियों से ‘आप’ को समर्थन देने का आग्रह किया और वादा किया कि पुरानी पेंशन योजना अगले साल 31 जनवरी तक लागू कर दी जायेगी। भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पहली बार 27 साल के अंदर इतना बौखलाई है। सत्तापक्ष के लोग काफी डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग भी इस बार ‘आप’ को वोट देने वाले हैं।