आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के पहले चरण की वोटिंग (First Phase Voting) के बाद एक ट्वीट (Tweet) किया। उन्होंने कहा कि गुजरातियों ने आज कमाल कर दिया है। केजरीवाल द्वारा किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के रिएक्शन (Reaction) देते नजर आ रहे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने किया यह ट्वीट
दिल्ली सीएम (Delhi CM) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पहले चरण की वोटिंग के बाद लिखा कि, “गुजरात के लोगों, आपने तो आज बहुत बड़ा कमाल कर दिया। परिवर्तन।” केजरीवाल के इस ट्वीट पर को सोशल मीडिया यूजर्स उनका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों कटाक्ष करते हुए पूछा है कि क्या उन्होंने ईवीएम में जाकर देखा है कि जनता ने किसको वोट दिया है?
लोगों के रिएक्शन
ललित कुमार नाम के एक यूज़र ने तंज कसते हुए लिखा कि लगा लो शर्त आएगा तो मोदी ही। कपिल नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “बहुत लोगों की नींद उड़ गई है।” प्रयाग नाम की ट्विटर यूजर ने सवाल किया – ईवीएम के अंदर घुस हो क्या सर आप? अनुराग नाम के एक यूजर ने लिखा कि सपने देखना अच्छी बात नहीं है। विजय पटेल नाम के एक टि्वटर यूजर लिखते हैं कि केजरीवाल पूरी तरह से गुजरात में हार रहे हैं।
अभिनव नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह तो कुछ भी नहीं है, अभी चरण – 2 में देखिएगा, गुजराती कैसे पूरा ही झाड़ू मार देंगे क्योंकि गुजरात मांगे परिवर्तन। कांग्रेस नेता संदीप सिंह ने चुटकी लेते हुए लिखा कि हां, कांग्रेस आ रही है। अमन यादव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – एक बात आपको बताऊं लेकिन किसी में मत बताना, 80 सीटों पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में पहले चरण की 89 विधानसभा सीटों पर मतदान समाप्त हो गया है। गौरतलब है कि 19 जिलों में पड़ने वाली 89 विधानसभा सीटों पर कुल 788 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है। वहीं, दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दौर भी चल रहा है। ऐसे में ही राजनीति के अखाड़े के बड़े दिग्गज चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।