दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह अपने गुरु का बहुत सम्मान करते हैं और उनसे थप्पड़ खाने को भी तैयार हैं। अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।
केजरीवाल ने दिया ऐसा बयान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि करीब 12 साल पहले तक मुझे कोई नहीं जानता था, किसी को नहीं पता था कि केजरीवाल कौन है। इसके साथ उन्होंने कहा कि, “एक आंदोलन के बाद पार्टी बन गई और हम सत्ता में आ गए। एक राज्य के बाद दूसरे राज्य में भी सरकार बना ली। हमने पिछले जन्म में जरुर कुछ पुण्य कार्य किए होंगे, जिसकी वजह से भगवान ने इतना आशीर्वाद दिया है।”
अन्ना हजारे पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
एक इंटरव्यू के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब सवाल किया गया कि अन्ना हजारे उनसे नाराज़ क्यों रहते हैं? इसके जवाब में केजरीवाल ने कहा, “अन्ना हजारे जी का मैं बहुत सम्मान करता हूं, वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। मगर पुरानी पार्टी मेरे खिलाफ उनके कान भरती रहती है और ऐसा कांग्रेस के जमाने से चला आ रहा है। ऐसा ही अब बीजेपी कर रही है।” केजरीवाल ने आगे कहा कि अन्ना जी बहुत अच्छे आदमी हैं, वो किसी दिन बुलाकर मुझे चार थप्पड़ मार भी देंगे तो ये भी मेरे सिर माथे पर है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
महक नाम की एक ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करती हैं कि, “अन्ना हजारे ने आप का बयान सुनकर गाना गाया होगा कि आज फिर तुम पर प्यार आया है, बेहद और बेहिसाब आया है।” अभिनव नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया- कोई किसी का काम नहीं भरता है, बस झूठ और पाखंड फैलाना बंद कर दो। गौरव तिवारी नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि केजरीवाल को बनाने के बाद भगवान ने खांचा तोड़ दिया होगा।
कासिम नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘कुछ भी बयान देते रहते हो, अपने मुख्यमंत्री पद की गरिमा तो रखा करो।’ सूरत त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने पूछा – सबसे पहले बताओ कि लोकपाल बिल कहां पहुंचा है? विनोद यादव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – अन्ना हजारे के पास जाकर कभी अपना पक्ष क्यों नहीं रखते हो? इमरान खान नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि अन्ना के नाम पर ही इतनी बड़ी पार्टी बना लिया और अब नाटक कर रहे हो।