कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद से विपक्षी दलों ने नरेंद्र मोदी सरकार पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में राहुल गांधी के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा प्रहार किया। दिल्ली सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी को कम पढ़ा लिखा कहा तो सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए।
राहुल गांधी के समर्थन में उतरे अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर बोला हमला
विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, “तुम लोगों ने क्या हाल बना दिया है देश का। अभी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी इन लोगों ने। डरते हो यार तुम लोग तो, बहुत डरपोक निकले। भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ है, तो वो पीएम मोदी हैं।”
उन्होंने आगे पीएम मोदी पर बरसते हुए कहा कि उनसे सरकार चलती नहीं है। अहंकार उनका सातवें आसमान पर है। सुबह से शाम तक किसको जेल भेजें, किसकी सदस्यता रद्द करें, बस सवेरे से शाम तक यही चलता रहता है। जो देश को बचाना चाहते हैं, वो बीजेपी छोड़ दें।
लोगों के रिएक्शन
अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए भाषण पर विपक्ष की नई नेताओं ने उनका साथ दिया। पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा- PM मोदी पर अब तक का सबसे बड़ा अटैक, अरविंद केजरीवाल का। बस “अनपढ़” नही कहना चाहिए था…क्यों कि ये अंधभक्तों की दुखती रग है। फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने दिल्ली सीएम के बयान पर कहा कि बहुत अच्छा कहा अरविंद केजरीवाल जी। @AshutoshRajanC1 नाम के एक यूजर ने लिखा- आप की कार्य शैली, भाषा शैली, आचरण शैली, व्यवहार शैली से ही पता चल जाता है कि आप की पार्टी में एक से बढ़कर एक लोग हैं। पीएम के लिए ऐसे शब्द?
अखिलेश यादव ने भी दिया राहुल गांधी का साथ
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी समर्थन करते हुए कहा कि संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती ख़त्म नहीं हो जाती। सबसे बड़े आंदोलन संसद नहीं। सड़क पर लड़कर जीते गये हैं। जिन महोदय ने मानहानि का दावा किया है दरअसल ये उन्हें अपने उन लोगों पर करना चाहिए जो अपने देश को धोखा देकर विदेश भाग गये, जिससे उनके नाम-मान को हानि पहुंची है।