गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में दो चरणों में हुए मतदान की वोटिंग 8 दिसंबर को हुई। इन चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपना परचम लहराया। यहां पर बीजेपी ने 156 सीटें जीतकर प्रचंड जीत हासिल की है। इसको लेकर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। इस जीत पर बीजेपी नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। इसी क्रम में बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने गुजरात की जीत पर खुशी व्यक्त की तो सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) डिंपल यादव (Dimple Yadav) का जिक्र करने लगे।
अपर्णा यादव ने किया ऐसा ट्वीट
अपर्णा यादव ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से लिखा कि, “गुजरात विधानसभा में ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर देवतुल्य जनता और कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार। यह गुजरात की विजय है। यह विकास और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति जन – जन के विश्वास की विजय है।”
यूजर्स करने लगे ऐसे कमेंट्स
अपर्णा यादव के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स समाजवादी पार्टी (SP) की नेत्री डिंपल यादव का जिक्र करने लगे। दरअसल, मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद मैनपुरी में हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने जीत दर्ज की है। इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि वह डिंपल यादव को भी बधाई दे दें। कुलदीप यादव नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, ” मैनपुरी के लिए भी एक ट्वीट कर दीजिए भाभी जी, डिंपल भाभी लगभग 3 लाख वोट से आप की भाजपा को मैनपुरी से खदेड़ दिया है।”
अल्पना नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं – भाभी जी मैनपुरी में तो डिंपल भाभी भी जीती हैं, उनको भी तो बधाई दे दीजिए। मुकेश नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि पार्टी कोई भी हो लेकिन अपने व्यक्तिगत व्यवहार में इतना बदलाव नहीं करना चाहिए क्योंकि यादव परिवार ही आपका मूल परिवार है लेकिन आज आप डिंपल की जीत पर उन्हें बधाई नहीं दे रही है।
राहुल यादव नाम की एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि यदि गुजरात मोदी जी की वजह से मिला तो हिमाचल किसकी वजह से गया? प्रदीप नाम के एक यूजर ने लिखा कि जेठानी को बधाई नहीं दोगी क्या? मोहित नाम के एक यूजर ने लिखा, “डिंपल भाभी भी चुनाव जीत गई हैं, उसकी खबर नहीं लगी है क्या?”