गुजरात विधानसभा (Gujarat Assembly Election) में जमकर चुनाव प्रचार चल रहा है। तमाम तरह के दावे और वादे किये जा रहे हैं।अहमदाबाद में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि ,”स्वस्थ गुजरात बनाने के लिए जन आरोग्य के लिए अब 5 लाख नहीं, 10 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) का आज लोकसभा में विपक्ष का नेता भी नहीं चुना जाता। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस बार भी चुनाव में कांग्रेस की हालत और खराब होने वाली है।
क्या बोले अनुराग ठाकुर?
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा है कि 1000 करोड़ रुपए हम मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए खर्च करेंगे। जहां उसको बचाएंगे भी और उनके आसपास अर्थव्यवस्था भी खड़ी करेंगे। सोशल मीडिया पर लोग अनुराग ठाकुर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@AnupamHB यूजर ने लिखा कि मंदिरों पर कब्जे का पैसा मंदिरों पर खर्च करके वाहवाही बटोरेंगे। अगर मंदिरों को सरकारी कब्जे से मुक्त कर दें तो हिंदू और उनके मंदिर अपनी देखभाल करने में स्वयं समर्थ हैं। शादाब चौहान ने लिखा कि काश 1000 करोड़ रुपया गरीबों की सेवा में लगता, धर्म के प्रचार प्रसार के लिए नहीं होता। अनुराग ठाकुर जी शायद आप भूल रहे हो कि भारत धर्मनिरपेक्ष देश है। भारत की कोई आस्था नहीं और किसी एक आस्था के लिए धन लुटाना उचित नहीं।
@icarus_ak यूजर ने लिखा कि मतलब लोगों को उनके बच्चों के लिए इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट, प्रोफेसर बनाने की जगह मंदिर के बाहर मिठाई, फल, फूल, माला, खिलौना बेचने वाला बनाएंगे। बस लोगों को अच्छी पढ़ाई, फ्री शिक्षा, नौकरी, अस्पताल ही नहीं देंगे। @Gopalsingh_12 यूजर ने लिखा कि शिक्षा, स्वास्थय और रोजगार के लिए क्या करेंगे? इस पर तो कोई बात ही नहीं करता है। @ShoaibA43699376 यूजर ने लिखा कि भारत एक धर्म निरपेक्ष देश है यहां हर धर्म के लोग निवास करते और हर धर्म के लोग टैक्स जमा करते तो फिर सिर्फ़ मंदिरों पर क्यों खर्च किया जाएगा?
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से दावा किया गया है कि इस बार AAP की सरकार बनने वाली है जबकि भाजपा भी यही दावा कर रही है। गुजरात विधानसभा चुनाव में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होने वाला है जबकि आठ दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात चुनाव के नतीजे सामने आयेंगे।