समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया (Anurag Bhadouria) लंबे समय से सोशल मीडिया पर नहीं दिखाई दे रहे थे। अब उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए बधाई दी है। काफी दिनों बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर हुई वापसी को लेकर यूज़र्स कई तरह के सवाल पूछते नजर आ रहे हैं।
अनुराग भदौरिया ने शेयर किया वीडियो
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अनुराग भदौरिया ने एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने देश के स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए कहा, “इस देश में कई महान लोगों का जन्म हुआ है इसलिए मैं गर्व से कहता हूं कि मैं एक हिंदुस्तानी हूं। भारत माता के आंचल में पला बड़ा हूं।” बता दें कि इससे पहले उन्होंने एक पोस्टर के जरिए भी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछे ऐसे सवाल
@Saurabh98315671 नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि इनको पुलिस ने पकड़ा नहीं था क्या? @Deepak1ATRAULI नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया – क्या हाल हो गया है भदौरिया तुम्हारा? @PoetrywithSurya नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा- बहुत दिन बाद दिखाई दिए। ऐसा क्या हो गया था?
@akhilendraPpasi नाम के एक ट्विटर हैंडल द्वारा लिखा गया कि सपा का चरित्र, आज गणतंत्र दिवस है, देश संविधान निर्माता परमपूज्य बाबासाहेब डॉ अम्बेडकर जी को याद कर रहा है। अनुराग भदौरिया ने इस वीडियो में कई महापुरुष के नाम लिए परंतु अंबेडकर जी को छोड़कर? बता दूं कि आपकी सास सुशीला सरोज जी संविधान की बदौलत सांसद रहीं? @Pureindian09 नाम के एक यूजर ने लिखा- इतने दिन बाद आये भी तो हरा कुर्ता पहनकर। @Shishir107 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया,”फरारी में क्या हाल हो गया तुम्हारा, कोई बात नहीं, हरे कुर्ते का नशा धीरे धीरे ही उतरेगा।
जानिए पूरा मामला
एक टीवी डिबेट के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) और उनके गुरु को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस मामले में बीजेपी नेता ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में केस दर्ज करा दिया था। जिसके बाद से ही अनुराग भदौरिया फरार हो गए थे। पुलिस ने अनुराग पर एक्शन लेते हुए उनके घर पर कुर्की का नोटिस लगा दिया था। ऐसे में अनुराग भदौरिया सोशल मीडिया (Anurag Bhadouria Social Media) से भी गायब हो गए थे।