बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार सतीश कौशिक के निधन से हर कोई दुखी है लेकिन उनके 45 साल पुराने दोस्त और एक्टर अनुपम खेर अपने आपको संभाल नहीं पा रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सतीश कौशिक का चंपी करते हुए एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने एक इमोशनल कमेंट भी किया है।
अनुपम खेर ने शेयर किया सतीश कौशिक का थ्रोबैक वीडियो
अनुपम के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वह अपने दोस्त सतीश कौशिक की चंपी कर रहे हैं और वहीं अनुपम बीच में मस्ती भरे अंदाज में कहते हैं कि देखो प्रोड्यूसर को खुश करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है। सतीश कौशिक कहते हैं कि ऐसे ही अगली फिल्मों के लिए एक्स्ट्रा डेट भी दे दे। और तुम तो बड़े अच्छे मसाजर निकले। जिसके जवाब में अनुपम खेर कहते हैं कि जब काम नहीं मिल रहा था तो यही कर रहा था। अनुपम की यह बात सुन सतीश कौशिक ने जोरदार ठहाका लगाया।
अनुपम खेर ने वीडियो के साथ लिखी यह बात
अनुपम खेर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि मौत जीवन का अंत करती है… रिश्तों का नहीं। अनुपम खेर द्वारा लिखी गई इस भावुक लाइन पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि यह लम्हा आपके लिए बहुत दुख भरा है लेकिन आप को मजबूत रहना होगा क्योंकि सतीश कौशिक अपने पीछे परिवार छोड़ गए हैं। कुछ यूजर्स ने लिखा कि आपकी दोस्ती साफ दिखाई दे रही है।
1 दिन पहले ही जावेद अख्तर की पार्टी में शामिल हुए थे सतीश कौशिक
निधन के 1 दिन पहले ही 7 मार्च को सतीश कौशिक मुंबई में शबाना आज़मी और जावेद अख्तर की होली पार्टी में शरीक हुए थे। जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की थी। उनका यह पोस्ट भी अब खूब वायरल हो रहा है। सतीश कौशिक के आखिरी पोस्ट को शेयर करते हुए उनके फैंस कई तरह की इमोशनल बातें लिख रहे हैं।
‘मिस्टर इंडिया’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी फिल्मों में दी थी बेस्ट परफॉर्मेंस
फिल्म एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक ने फिल्म इंडस्ट्री को शानदार फिल्में दी हैं। 1980 और 1990 के दशक में उन्होंने ‘मिस्टर इंडिया’, ‘साजन चले ससुराल’, और जुदाई जैसी मोस्ट पॉपुलर
फिल्मों में अभिनय किया था।