प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केबिनेट के संभावित विस्तार पर हो रहे एक्टिवेट के दौरान पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो दिखाया गया। जिसमें वह अपने सांसदों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि छपाक और दिखास से बचिएग , अगर आपको फोन आ भी जाए तब भी आप वेरिफाई करिएगा।
आज तक न्यूज़ चैनल पर एक टिकट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिलचस्प किस्सा है जो मैंने निकाला है। जब वह दूसरी बार शपथ लेकर तमाम सांसदों को संबोधित कर रहे थे.. गौरव जी को भी अच्छा लगेगा और सुप्रिया जी को तो अच्छा लगेगा ही। आज तक न्यूज़ चैनल पर यह वीडियो दिखाया गया।
उस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि, ‘ जब अटल जी पार्टी का नेतृत्व करते थे दो चीजों से बचने के लिए कहते थे। वे कहते थे कि एक छपास और दूसरी दिखास, इन दो चीजों से नेताओं को बचना चाहिए।’ अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि छपने का जो मोह होता है और टीवी पर दिखने का जो वो होता है। अगर हम बच कर चलते हैं तो बहुत कुछ बचा सकते हैं।
उन्होंने हंसते हुए कहा था कि खुद को तो बचा सकते ही हैं, साथ में दूसरों को भी बचा सकते हैं। अगर कोई कहे कि वह करवा देगा वह तुझे से मिलवा देगा, कुछ होना नहीं है। उन्होंने अपनी बात में अभी कहा था कि ना कोई अपना है ना कोई पराया है जो भी जीत कर आए हैं,सारे मेरे हैं। मेरे लिए कोई फर्क नहीं पड़ता है। दायित्व बहुत कम लोगों को दे सकते हैं, शपथ समारोह तक इन बातों में कोई भरोसा मत करना।
जब पीएम मोदी ने सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था-आपको फोन आ भी जाए तब भी वैरिफाई कीजिए#हल्ला_बोल #CabinetReshuffle @anjanaomkashyap pic.twitter.com/4gTZs6lOpH
— AajTak (@aajtak) July 6, 2021
पीएम मोदी ने अपने सांसदों को सलाह देते हुए कहा कि अगर आधिकारिक तौर पर आपको फोन आ भी जाए, तब भी वेरीफाई करें कीजिए। इस वीडियो पर कई यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि छपास व दिखास की बीमारी से सबसे ज्यादा प्रभावित तो स्वयं नरेंद्र मोदी हीं हैं। इस वीडियो पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, ‘खुद अपनी ही बात कर रहे थे क्या नरेंद्र मोदी जी? छपास और दिखास – अख़बार में छपने और TV पर दिखने की आपसे ज़्यादा यह बीमारी किसी और को नहीं साहेब।