नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital Highcourt) के निर्देश के बाद हल्द्वानी रेलवे स्टेशन (Haldwani Railway Station) के पास अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं दूसरी तरफ अतिक्रमण की जद में आए लोग आंदोलन कर रहे हैं। इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP, Mayawati) से लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav SP) तक ने सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। इसी मुद्दे पर एंकर सुशांत सिन्हा (Anchor Sushant Sinha) ने अखिलेश से सवाल किया है। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के जवाब दिए हैं।
एंकर सुशांत सिन्हा ने हल्द्वानी के मुद्दे पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर किया कटाक्ष
टाइम्स नाउ नवभारत चैनल के एंकर सुशांत सिन्हा ने अपने शो में कहा, ” अतिक्रमण हटाने पर जिन नेताओं को दिक्कत हो रही है, वह उन्हें अपने घरों में जगह क्यों नहीं दे देते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में अपने शानदार घर में रहते हैं, उनके घर को तो वाइट हाउस भी कहा जाता है।” इसके साथ उन्होंने सवाल किया कि क्या अतिक्रमण करने वालों को अखिलेश यादव अपने घर में जगह देंगे? उनका दर्द समझते हुए अपने घर में रख लेंगे?
10 करोड़ का है अखिलेश यादव का घर
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए एंकर सुशांत ने कहा कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव 2019 में बताया था कि उनका लखनऊ स्थित घर करीब 10 करोड़ रुपए का है, इतने महंगे घर में रहते हैं तो कम से कम से 10 लोगों को रख कर दिखा दीजिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि अखिलेश जिन लोगों के लिए दर्द दिखा रहे हैं, वह उनसे सवाल पूछे कि क्या वह अपने घर में रहने देंगे?
सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन
एंकर की बातों पर कुछ लोगों ने समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष करते हुए कई तरह के सवाल किए हैं। असीम नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा कि इसी तरह की रेलवे की संपत्तियां जब अडानी को भेज दी जाती हैं तो आप लोगों को दर्द क्यों नहीं होता है? अंसार नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ” मतलब यार कुछ भी, थोड़ी तो शर्म करनी चाहिए।” शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर लिखते हैं कि ऐसे सवाल अगर अखिलेश यादव के सामने पूछ लिए जाएं तो वह मंच छोड़कर भाग जाएंगे। बहुत सही सवाल किए हैं आपने।
समाजवादी पार्टी हल्द्वानी भेजेगा अपना प्रतिनिधिमंडल
हल्द्वानी मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा का एक प्रतिनिधिमंडल हल्द्वानी जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सपा के प्रदेश प्रभारी मतीन सिद्दीकी ने इस मसले पर बताया कि इस प्रकरण पर अखिलेश यादव से पूरी बातचीत हुई है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी इस मसले पर पुष्कर सिंह धामी की सरकार पर तीखा प्रहार किया है।