बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) टीवी से लेकर अख़बारों और सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में छाए हुए हैं। लगातार कई टीवी चैनलों को इंटरव्यू दे रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि एक दिन भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर बात कर रहे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से एंकर सुधीर चौधरी (Sudhir Chaudhary) ने पूछा कि इस्लाम धर्म मानने वालों की भी मदद करते हैं? इसका उन्होंने जवाब दिया।
एंकर ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछे ऐसे सवाल
एंकर सुधीर चौधरी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से पूछा,”कोई इस्लाम को मानने वाला आपके पास आये… या कोई ईसाई धर्म को माने वाला आपके दरबार में आये। आपसे मदद मांगे तो आप केवल सनातन धर्म के लोगों की ही समस्या सुनेंगे या इस्लाम के लोगों की बात भी सुनेंगे?”
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दिए ऐसे जवाब
एंकर सुधीर चौधरी द्वारा किये गए सवाल के जवाब में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आपने इस तरह के सवाल किये, मुझे बहुत अच्छा लगा। आप अगर यूट्यूब पर देखेंगे तो बहुत सारे ऐसे वीडियो दिखेंगे, जहां पर दूसरे धर्म के लोग दिखाई देंगे। इसके साथ उन्होंने कहा,”किसी भी धर्म का व्यक्ति दरबार में आ जाये, हम सबका भला करते हैं।” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आगे बताया कि हमसे बहुत सारे मुस्लिम भाई भी जुड़े हुए हैं, बहुत सारे ईसाई धर्म के लोग भी आते हैं।
इस दौरान सुधीर चौधरी ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से उनके पंडाल में चिल्लाने और अपने आपको मारते लोगों के विषय पर सवाल किया। जिसके जवाब में उन्होंने कहा,”ये हम कुछ नहीं करते, केवल यह सकारत्मक और नकारत्मक ऊर्जा होती है, जो मिल जाती है तो कुछ लोग इस तरह की हरकत करने लगते हैं।” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमारे वैदिक मन्त्रों में बहुत ताकत है, जिसके विषय में हम लोगों को बता कर उनकी सनातन धर्म में वापसी करा रही हूं।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली है जान से मारने की धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। इस मामले में धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने सोमवार (23 जनवरी 2023) को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।