कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने पिछले दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तुलना भगवान राम से की थी। इसके बाद भाजपा ने इस पर पलटवार किया था और कहा था जो राम के अस्तिव को भी नहीं मानते थे, वो लोग आप राम बन रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर खूब खिंचाई की गई थी। इसी बीच एंकर चित्रा त्रिपाठी (Chitra Tripathi) ने अपने शो के लिए एक वीडियो शेयर कर सवाल पूछा तो लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे।
सलमान खुर्शीद के बयान पर एंकर चित्रा ने पूछा सवाल
चित्रा त्रिपाठी ने डिबेट शो के लिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूछा कि सलमान ख़ुर्शीद ने राहुल की तुलना “श्रीराम” से करके क्या भगवान राम का अपमान किया है? सोशल मीडिया पर लोग इस पर पीएम मोदी का जिक्र कर तंज कसने लगे। बता दें कि भाजपा के कई नेताओं ने पीएम मोदी की तुलना भगवान से की थी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने किये ऐसे कमेंट
@SevadalMH ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि TV एंकर के धार्मिक भावनाएं केवल कांग्रेस को लेकर क्यो आहात होती है? पूरे देश को ये मीडिया मूर्ख बना रहा है। ऐसे बयान भाजपा से कई बार आ चुके हैं। @SevadalDD ने पूछा कि हर हर मोदी का नारा किसने दिया था? @DevMewada999 यूजर ने लिखा कि जब शिवराज सिंह चौहान ने नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान ‘राम’ और अमित शाह की तुलना भगवान हनुमान’ से किया था, तब आपने कितनी चर्चाएं की थीं?
एक यूजर ने लिखा कि आज के युग का नाम है राहुल गांधी, जो पैदल यात्रा करके पूरे देश के लोगों का दुख दर्द बांटने का काम कर रहा है, उसे राम ना कह तो क्या कहें? @shwetayc16 यूजर ने लिखा कि जब इसी सलमान खुर्शीद ने बाटला हाउस एनकाउंटर पर बयान दिया था तो आज तक उस बयान को सच मान कर भाजपा और आरएसएस वाले सोनिया जी को बदनाम करते हैं तो फिर आज के बयान से सलमान खुर्शीद साहब दोषी कैसे हो गए ?
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) मुरादाबाद में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से और खुद की तुलना भारत से की थी। गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) दिल्ली में रुकी हुई है। नए साल के बाद यह यात्रा दिल्ली से फिर शुरू होगी जो कश्मीर में जाकर खत्म होगी। भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी।