कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हाल में ही लंदन में दिए गए बयान को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है। बीजेपी का आरोप है कि राहुल गांधी ने विदेश में कहा कि 2014 के बाद भारत में रहने लायक नहीं बचा है। इसी विषय पर हो रही टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया तो लोगों ने भी कई तरह के कमेंट किए।
राहुल गांधी पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी
‘आज तक’ न्यूज़ चैनल के शो ‘हल्ला-बोल’ में बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘सर्वोच्च न्यायालय ने अडानी मामले में जांच कमेटी का गठन कर दिया लेकिन उसके बाद भी राहुल गांधी सवाल उठा रहे है क्योंकि उनकी बुद्धि सामर्थ्य सर्वोच्च न्यायालय से ज्यादा है।’ अडानी मामले पर बीजेपी एमपी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इनकी सरकार ने कितने प्रजेक्ट दिए हैं। आप लोगों ने अडानी को जमीन क्यों दे रखी है, चूकिं आपने जमीन दे रखी है इसलिए आपके पांव के नीचे जमीन नहीं है।
वे शेर नहीं भीगी बिल्ली बनकर गोरों के आगे मिमिआ रहे हैं – राहुल पर बीजेपी एमपी का कटाक्ष
इस टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी एमपी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अपनी समझ को सर्वोच्च न्यायालय से ऊपर मानने वाले लोग अब तो गुमान में अपने को शेर कह रहे हैं पर इन्हें तो शेर भी आक्रामक नहीं बिल्ली जैसे चाहिए इसीलिए नए संसद भवन के ऊपर लगे शेरों को लेकर कोर्ट तक चले गए थे।आज हक़ीक़त ये है कि वे शेर नहीं भीगी बिल्ली बनकर गोरों के आगे मिमिआ रहे हैं।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने बीजेपी एमपी के वीडियो पर दिए ऐसे बयान
कुछ लोगों ने सुधांशु त्रिवेदी पर कटाक्ष करते हुए सवाल किया तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया। @Aktiwari0003 नाम के एक यूजर ने लिखा- सुधांशु जी इस प्रकार खुलेआम अपने गोरे मालिकों का नाम नहीं लेते, कहीं बुरा मान गए तो मुश्किल हो सकती है। वैसे,हम समझ सकते हैं कि कोई और भी चापलूसी करने लगे तो खुद का आत्मविश्वास डोलने लगता है।
@SunilBodhak1 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’अपने एजेंडे के नाम पर देश के प्रतीक को हिंसक नही दिखा सकतें, यह अशोक स्तंभ के शेर है जो देश का प्रतीक है। शायद आपको देश की किसी भी निशानियों से प्यार नहीं है, इस लिए RSS के हेडक्वाटर में 52 साल तिरंगा नहीं लगाया गया।’
राहुल गांधी लंदन में कही थी यह बात
राहुल गांधी पिछले हफ्ते लंदन दौरे पर थे। जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने कहा था,’ भारत में लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है। वहां लोकतंत्र कब का मर चुका है।’ राहुल गांधी के इसी बयान पर बीजेपी ने हमला बोल दिया है। संसद में बीजेपी सांसदों ने मांग की कि इस मामले में राहुल गांधी माफ़ी मांगे।