‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को लेकर अनम अली (Anam Ali) नाम की एक लड़की ने एक रैप सॉन्ग (Bharat Jodo Yatra Rap Song) सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया। जिसके बाद वह इंटरनेट पर छा गई। उसके वीडियो को देखने के बाद लोग ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) से उसकी तुलना करते हुए चुटकी लेने लगी। इस वीडियो को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) से शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं।
अनम अली ने शेयर किया ऐसा रैप सॉन्ग
अनम अली द्वारा शेयर किये गए रैप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जमकर तारीफ की गयी है। इसके साथ ही दावा किया गया है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये कांग्रेस 2024 लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सकती है। अनम अली ने इस रैप को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। इस वीडियो को देखते ही लोग अनम अली की तुलना रैपर ढिंचैक पूजा से करते हुए ट्रोल करने लगे।
ढिंचैक पूजा का नाम लेने लगे लोग
@MODIfiedVikas नाम के एक यूजर ने लिखा,”ढिंचैक पूजा से कुछ सीख लीजिये मैडम।” @baibhawmishra नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि लोग चाहें हँसें या मज़ाक़ उड़ाये लेकिन बिना पूरा सुने कोई जाएगा नहीं। @satyagodara नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इसी को सुन के राहुल गांधी जी ने राहुल गांधी जी को मार दिया था शायद। @PoddarVaishali नाम की एक यूजर ने लिखा,”इसे सुने के बाद मैं अपनी हंसी रिक नहीं पा रही हूं, क्या टैलेंट है?”
@shrikantryvbjp नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”इतना तो भारत जोड़ो यात्रा के संस्थापक को भी नही पता होगा।” @PathakRGV नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ये सुने के बाद तो मैंने दो गिलास पानी पिया, क्या ही है भाई? बात दें कि अनम अली के इस वीडियो को अब 2 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट किये हैं।
अनम अली ने ट्रोलर्स को दिया ऐसा जवाब
अनम अली ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा,”आप लोगों की भी बहन-बेटियां होगीं। ट्रोल करने के पहले सोचा करिए। आप लोगों को प्रॉब्लम है कि मैं अम्बेडकरवादी हूं। आप लोगों को यह भी प्रॉब्लम है कि मैं मुस्लिम हूं लेकिन मेरे मन में आप लोगों के लिए कोई नफरत नहीं है। आप लोगों का दिमाग बहुत छोटा है। थोड़ा समझदार बनिए। जिन लोगों ने मेरे भारत जोड़ो रैप की तारीफ की उन्हें मेरा धन्यवाद।