गुजरात डेयरी को-ऑपरेटिव अमूल ने दूध के दाम में इजाफा (Milk Price Hike) कर दिया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल (Amul) ने अमूल पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इस खबर को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर तंज कसते हुए अपने रिएक्शन दे रहे हैं। वहीं, अमूल दूध (Amul Milk) के दाम बढ़ाये जाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है।
अमूल दूध के बढ़े दाम
गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन महेता ने दूध के दाम बढ़ाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि दूध के दामों में बढ़ोतरी गुजरात में लागू नहीं होगी। नई दरें मुंबई, कोलकाता और दिल्ली समेत अन्य बाजारों के लिए हैं। नए दाम के मुताबिक अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल ए2 भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर होगी।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा,”दूध के दाम 3 रुपए लीटर बढ़ने का आपकी जेब पर क्या असर होगा? अगर आपके परिवार में हर दिन 2 लीटर दूध लगता है तो अब आपको हर दिन 6 रुपए ज्यादा देने होंगे। एक महीने में 180 रुपए ज्यादा, एक साल में 2,160 रुपए ज्यादा। अमृतकाल है या वसूली काल? ये सवाल आप भी पूछिए।” कांग्रेस नेता संजीव सिंह ने कमेंट किया- महंगाई और बेरोजगारी से, पहले ही हर घर है बेहाल, अब दूध भी दूभर कर दिया, माताएं कैसे पालें नौनिहाल? मोदी सरकार के “अमृतकाल” में, छोटे बच्चों को दूध मिलना भी मुश्किल? पिछले साल 5 बार दूध के दाम बढ़ाए, नए साल में एक बार फिर ₹3/L महंगा?
कांग्रेस नेता रोहन ने सिंह ने सरकार पर कटाक्ष करते ट्ववीट किया कि जनता कर रही है’अच्छे दिन’ का भुगतान, अमृतकाल में 3 रु. बढ़ गया अमूल दूध का दाम। सपा नेता आईपी सिंह ट्वीट किया,”अमूल दूध #अमृतकाल में 3 रु0 अमृत हुआ। जनता 200 रु0 लीटर दूध खरीदने को तैयार। गैस सिलेंडर 1200 रु0, आटा 55-65 रु0 kg, सौगंध मुझे इस मिट्टी की देश का कण-कण मैं बेचूंगा।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं ली चुटकी
सूरज शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा,”गजब कर रही है यह सरकार, क्या यही है इनका अमृतकाल?” @theaashishtomar नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बजट पेश होते ही Amul ने दूध की कीमतें बढ़ाई। क्या हम अमृतकाल में प्रवेश कर चुके है?
@Narendr51543168 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया- अमृतलाल में दूध के दाम न बढ़ें ऐसा भला कैसे हो सकता है, दूध का क़र्ज़ भी हमें ही चुकाना है। @MrinalPande1 नाम की एक यूजर लिखती हैं,”अमृतकाल का स्वागत दूध के दामों में तीन रु प्रति लीटर बढ़ोतरी के साथ किया गया जिसे वेद अमृततुल्य मानते हैं। गो- माताओ, अपने दूध और घी से दुर्बलों को बलिष्ठ बनाती हो और रोगियों को स्वस्थ। सभाओं में तुम्हारा गुणगान होता है।