scorecardresearch

ठेले पर बैठकर भागते अमृतपाल की फोटो वायरल, सोशल मीडिया पर मजे ले रहे लोग

वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह को छठे दिन भी पंजाब पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

Amritpal Photo| Amritpal Viral Photo| Punjab Amritpal News|
अमृतपाल की यह तस्वीर वायरल हो रही है (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)।

वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह को अब तक पंजाब पुलिस पकड़ नहीं पाई है। इस बीच अमृतपाल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अमृतपाल की एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी है। इस फोटो में महंगी गाड़ियों से चलने वाला अमृतपाल एक ठेले पर बैठकर भागता दिखाई दे रहा है। उसकी इस तस्वीर पर लोगों मजे लेते नजर आ रहे हैं।

ठेले पर बैठकर भागता दिखा अमृतपाल

अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर बुधवार से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें अमृतपाल ठेले पर बैठा नजर आ रहा है। इस तस्वीर में उसके साथ और लोग दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वायरल हो रही फोटो जालंधर के गांव नंगल अंबिया की है। जहां अमृतपाल अपनी ब्रेजा कार को छोड़ मोटरसाइकिल पर फरार हुआ।

अमृतपाल सिंह की वायरल तस्वीर पर लोगों ने लिए मजे

पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ नाम के एक फेसबुक यूजर ने अमृतपाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- अमृतपाल सिंह का प्लेटिना में पेट्रोल खतम हो गया था फिर एक बेचारे प्रवासी ने लिफ्ट दी आखिर फिर जा कर भाग पाया “वारिस पंजाब का” मुखिया। अंत फिर प्रवासी ही काम आया ना। @Saurabh_LT नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’अमृतपाल की इत्ती फोटो आ रहीं, इत्ती जानकारी है सबको। फिर गिरफ्तार काहे नहीं कर पा रहे? अद्भुत है।

@ShriNiw56981815 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अमृतपाल को 158 विदेशी खातों से फंडिंग फिर भी ठेले से भागता नजर आया। @purusharthlive नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- अमृतपाल की एक और फोटो बाइक को एक जुगाड़ू रिक्शा पर लादे जा रहा है।

विकास मिश्रा नाम के एक फेसबुक यूजर ने सवाल किया,’मैं ये सोच रहा हूं, ये अगर कैमरे में आ रहा है तो पकड़ में क्यों नहीं आ रहा? संदीप नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा- काश ये यूपी होता। सुनील नाम के एक यूजर लिखते हैं- बातें तो बड़ी बड़ी करता था और चुहे जैसा भाग रहा है। रोशन नाम के एक यूजर ने लिखा,’बस एक बार यूपी आ जाये। मजा ही आ जायेगा।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 23-03-2023 at 16:34 IST
अपडेट