21 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री, राजनीति के बड़े खिलाड़ी कहे जाने वाले अमित शाह और साउथ के सुपरस्टार KTR के बीच मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अपने-अपने कार्य क्षेत्र में माहिर इन दोनों व्यक्तियों के बीच हुई इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर कर लोग तमाम तरह के कयास लगा रहे है।
अमित शाह ने Jr. NTR को बताया तेलगू सिनेमा का रत्न
मुलाकात की तस्वीरों को शेयर कर गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “एक बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेता और हमारे तेलुगु सिनेमा के रत्न, जूनियर एनटीआर के साथ हैदराबाद में अच्छी बातचीत हुई।” इस पर जूनियर NTR ने लिखा, “अमित शाहजी आपसे मिलकर और बातचीत करके बहुत अच्छा लगा। ऐसे विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं
पत्रकार उमा सुधीर ने लिखा कि बीजेपी नेता अमित शाह के साथ जूनियर एनटीआर की बैठक के बाद राजनीतिक अटकलें शुरू हो गई हैं कि क्या युवा अभिनेता का इस्तेमाल तेलुगु राज्यों में भाजपा को बढ़ावा देने के लिए किया जा सकता है। पहले के चुनावों में, एनटीआर के पोते और चन्द्रबाबू नायडू भतीजे के लिए प्रचार किया।
एक यूजर ने लिखा कि एक तरफ तेलुगु राजनेता, विभिन्न कारणों से शाह की मिलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन NTR को शाह ने स्वयं आमंत्रित किया था। ऐसा आकर्षण उनके पास है और फिर से यह साबित हुआ है। यदि तारक निश्चित रूप से ध्यान केंद्रित करते हैं तो उनका राजनीतिक जीवन भव्य होगा। शिवम सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये सब हो क्या रहा है,मास्टरमाइंड साहब हमें भी कुछ बता दीजिये।
प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि सोच कर देखो, अगर NTR ने भाजपा ज्वाइन कर ली तो तहलका मच जाएगा। निशांत नाम के यूजर ने लिखा कि शानदार रील हीरो के साथ शानदार रियल हीरो। दोनों अपने-अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लोगों का दिल जीत रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि दो बड़े धुरंधर जब मिलते हैं तो कुछ बड़ा होता है। क्या साउथ में कुछ बड़ा होने वाला है?
बता दें कि 21 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अमित शाह तेलंगाना के दौरे पर थे। जहां उन्होंने शाम को अभिनेता NTR को डिनर के लिए आमंत्रित किया था। जैसे ही दोनों के मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई, वायरल होने लगी और लोग अभिनेता की जमकर तारीफ करने लगे। हालांकि दोनों के बीच हुई मुलाकात को तेलंगाना में होने वाले चुनाव से जोड़ कर देखा जा रहा है।