गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में प्रचार कर रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्षी दलों के नेताओं पर जमकर हमला बोला। इसके साथ उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को एक भी सीट मिलने वाली नहीं है। अपनी रैली के दौरान उन्होंने हिंदू – मुस्लिम का जिक्र करते हुए कहा कि दंगों से किसी का भी भला नहीं होता है। उनके इस बयान पर लोग बीजेपी (BJP) का नाम लेकर तंज कसने लगे।
अमित शाह ने दिया ऐसा बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंदू – मुस्लिमों को लड़ाने के अलावा कोई और दूसरा काम नहीं किया है। इसके साथ उन्होंने कहा कि दंगों में ना हिंदुओं का भला हुआ है और ना मुसलमानों का, इसलिए आप दोबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती ना करें। गृह मंत्री ने गुजरात की जनता से अपील की कि वह पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों का ध्यान रखते हुए वोट दें।
लोगों ने यूं किया ट्रोल
अभिनव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि कैसा मजाक कर रहे हैं। आप लोग ही चुनाव में दंगों का जिक्र करके वोट बटोरते हैं। श्रद्धा नाम की एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, “ये बीजेपी से बेहतर कौन कर सकता है, दंगा कराने वाली पार्टी ही इस तरह का बयान दे रही है।” राजीव ओझा नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ सवाल किया कि रातों-रात परिवर्तन कैसे हो गया?
एक अन्य यूज़र द्वारा कमेंट किया गया कि दंगों से सबसे ज्यादा फायदा तो आपकी पार्टी ने ही लिया है। आप लोग गुजरात दंगे के नाम पर अभी तक वोट मांग रहे हो। जमीर शेख नाम के एक यूजर ने लिखा, “इसमें तो केवल भाजपा का ही भला हुआ है।” राजकुमार नाम के एक यूजर ने लिखा कि लेकिन बीजेपी तो केवल दंगे के नाम पर ही सत्ता में आई है।
जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले दौर के लिए प्रचार – प्रसार थम गया है। गौरतलब है कि गुजरात में पहले चरण की वोटिंग 1 दिसंबर को होगी और वही दूसरे चरण की वोटिंग 5 दिसंबर को होनी है। इन दोनों चरणों की मतगणना 8 दिसंबर को होगी।