गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार यानी 13 जनवरी को कश्मीर (Kashmir) दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने राजौरी हमले (Rajouri Attack) को लेकर कहा कि अपराधियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान का ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video Amit Shah) हो रहा है। जिसमें एक पत्रकार के सवाल पर अमित शाह कहते हैं कि कैसा सवाल कर रहे हो। इस वायरल वीडियो पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।
अमित शाह से पत्रकार ने किया ऐसा सवाल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पत्रकार अमित शाह से पूछते हैं, “कश्मीर में अल्पसंख्यकों पर टारगेट किया जा रहा है, इस पर क्या डिसीजन लिया गया है? ड्रोन अटैक पर किस तरह सरकार काम कर रही है?” पत्रकार द्वारा किए गए इस सवाल पर अमित शाह ने कहा कि सरदार जी, अगर मैं यहां पर लिए गए डिसीजन बता दूंगा तो उनके लिए क्या बचेगा? क्या सवाल पूछ रहे हैं आप।
अमित शाह के वायरल वीडियो पर आए ऐसे कमेंट्स
@DeepikaSRajawat नाम के ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर लिखा गया,”नाच न जाने आंगन टेढ़ा, शर्मनाक बीजेपी। और आप उम्मीद करते हैं कि वे कश्मीरी पंडितों की समस्याओं को कम करेंगे? तरीका देखिए, कैसे एक जरुरी सवाल को हँसते हुए टाल दिया गया।” @vinod65829411 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- पहले इनसे पूछ लेना चाहिए क्या – क्या पूछ सकते हैं? @AminSplash नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- और ऐसे लोग देश के गृहमंत्री हैं?
@ashish नाम के एक यूजर ने लिखा कि क्या गलत कहा है? अरे अगर सबको बता देंगे तो उनका प्लान ख़राब नहीं हो जायेगा? शुभम नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया- जम्मू-कश्मीर में मॉयनारिटी मतलब हिंदू? उनकी सुरक्षा के सबाल पर LG की हंसी? @Naveds नाम के एक यूजर ने लिखा कि ऐसे गृह मंत्री आतंकवादियों के खिलाफ की बात क्यों बता दें? सबकुछ बता दिया जायेगा तो आतंकी सतर्क नहीं हो जाएंगे?
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर दौरे के दौरान कहा कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को एक घटना के आधार पर नहीं आंका जा सकता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हत्याओं के नम्बर में कमी आयी है, 370 को निरस्त करने के बाद से यहां काफी कुछ बढ़िया हुआ है।