समसामयिक मुद्दों पर टीवी चैनलों पर होने वाली चर्चा के दौरान कभी एक पार्टी के प्रवक्ता दूसरी पार्टी के प्रवक्ता से भिड़ते नजर आते हैं तो वहीं कभी-कभी विपक्षी प्रवक्ताओं के साथ एंकर की तू – तू मैं – मैं हो जाती है। एक ऐसी ही डिबेट के दौरान एंकर अमिश देवगन ने कांग्रेस लगता राधिका खेड़ा से कांग्रेस को लेकर एक सवाल किया। जिस पर वह बिफर पड़ीं।

एंकर ने किया ऐसा सवाल

न्यूज़ 18 इंडिया समाचार चैनल के कार्यक्रम आर – पार में हो रही डिबेट के दौरान एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा, ‘ कांग्रेस में पिछले 30 साल से कौन अध्यक्ष रहा, कितने बार गांधी परिवार से अध्यक्ष रहा और कितने बार गैर गांधी परिवार से कोई अध्यक्ष रहा?’ इसके जवाब में विफरते राधिका खेड़ा ने कहा कि किस पार्टी का कब कौन अध्यक्ष रहा, इस बात की जानकारी से महंगाई और बेरोजगारी खत्म हो जाएगी?

कांग्रेस प्रवक्ता ने भड़कते हुए कही यह बात

कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे बढ़ाते हुए पूछा कि क्या जॉर्ज फर्नाडीज और जया जेटली द्वारा किए गए स्कैम गांधी परिवार के विषय में सवाल करने से खत्म हो जाएंगे? एंकर ने कांग्रेस प्रवक्ता की बात से सहमति जताते हुए पूछा कि यहां पर लोकतंत्र की बात हो रही है, लोकतंत्र को बचाने के लिए आपकी पार्टी परिवारवाद से कितना दूर हो रही है? इसके जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि RSS की हम अध्यक्ष थोपते नहीं हैं। इस दौरान एंकर और राधिका खेड़ा के बीच तू – तू मैं – मैं हुई।

एंकर ने शेयर किया वीडियो

एंकर अमिश देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया तो लोग कई तरह के कमेंट करते नजर आए। किसी ने एंकर के समर्थन में कमेंट किया तो वहीं कुछ लोगों ने एंकर को खरी-खोटी सुनाई। प्रवीण सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने एंकर पर तंज कसते हुए कमेंट किया कि सरकार द्वारा किए गए वादे को अभी तक पूरा नहीं किया गया है, उस पर सवाल करने के बजाय विपक्ष से सवाल किया जा रहा है? अभिनव त्रिपाठी नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – कांग्रेस परिवारवाद की जड़ है, इस पर सवाल किया जाता है तो यह लोग भड़क जाते हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

मोहित सोनी नाम के यूजर कमेंट करते हैं कि 30 सालों में कांग्रेस की जितनी सरकार बनी, उसमें गांधी परिवार से प्रधानमंत्री कितने बनाए गए? अशफाक अली नाम के यूज़र द्वारा पूछा गया – अगर इंजीनियर का बेटा इंजीनियर, डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बन जाता है तो किसी को कोई प्रॉब्लम नहीं होती लेकिन नेता का बेटा नेता बन जाता है तो उसमें नरेंद्र मोदी जी को क्या समस्या होती है? मुकुल चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ महंगाई और बेरोजगारी का नाम आते ही एंकर छटपटाते हुए सरकार का बचाव क्यों करने लगते हैं?’