शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathan Movie) सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कई तरह के विरोध होने के बाद भी ‘पठान’ फिल्म जमकर कमाई कर रही है। ऐसे में बॉयकॉट पठान करने वालों को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स खूब मजे ले रहे हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा (BJP) निशाना साधते हुए ट्वीट किया है।
अखिलेश यादव ने किया ऐसा ट्वीट
सपा प्रमुख ने अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए लिखा,”‘पठान’ का सुपर हिट होना देश और दुनिया में सकारात्मक सोच की जीत है और भाजपाई नकारात्मक राजनीति को जनता का करारा जवाब।” उनके इस ट्ववीट पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है तो वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स ने तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।
लोगों के रिएक्शन
@neerajdubey नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अब आप भी #Congress की तरह सिर्फ दूसरे दलों की जीत में खुशी मनाने को मजबूर नजर आ रहे हैं। पठान आपको विजेता लग रहा है और राम का आप लोग अपमान कर रहे हैं। ये नया भारत है। यहां आपके सारे प्रयोग विफल हो चुके हैं। मंडल कमंडल की राजनीति दोहराने का प्रयोग भी विफल होगा।” @s_afreen7 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- पॉज़िटिव लोग अभी भी हैं। @AnujBajpai_ नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि किसने कहा कि पठान हिट हुआ। इससे पहले “ब्रमहास्त्र” और लाल सिंह चड्ढा को भी विभिन्न माध्यमों से हिट बताई गई पर रही सुपर फ्लॉप। पूरा बॉलीवुड जानता है अंदर से की पिक्चर किस तरह फ्लॉप रही है इज्जत बचाने के लिए जो प्रोपेगेंडा किया गया है वह हम लोग भली-भांति जानते हैं।
@mediabhii नाम के एक यूजर ने लिखा,”अरे क्या हो गया है आपको यादव जी? ऐसी सतही और हल्की बातें आप करेंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी। ये प्रोपेगेंडा वालों का काम है और आप कहां की बात को कहां से जोड़ रहे हैं? हे प्रभु, आपका भला हो।” @TajinderSTS नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- वाह साहब, लखनऊ में बैठकर सुपरहिट कर दिया। @VivekAwasthi89 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया,”ये बात आपको शोभा नहीं देती, जो शख्स रामचरित मानस पर अभद्र टिप्पणी करने वाले को अपनी पार्टी में इनाम के तौर पर महासचिव बना दे, उससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती। राजनीति में किस स्तर तक गिरोगे।
जानकारी के लिए बात दें कि पठान फिल्म के क गाने में दीपिका पादुकोण भगवा बिकिनी में नजर आयीं हैं। इसको लेकर कई हिन्दू संगठनों ने अप्पति जताई थी। बीजेपी के कई नेताओं ने इस फिल्म को बैन करने की मांग की थी। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी पठान फिल्म का विरोध किया था। गौतरलब है कि शाहरुख़ खान ने पठान फिल्म का विरोध करने वालों पर कोलकाता के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में कहा था,”नकारात्मकता सोशल मीडिया को बढावा देती है। इस तरह इसके सामूहिक नैरेटिव को बल मिलता है, जो सोशल मीडियो को विभाजनकारी बनाती हैं।”