वाराणसी से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही गंगा विलास क्रूज़ (Ganga Vilas Cruise) के पटना के सारण में फंसने की खबर सामने आई। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार पर चुटकी ली। अखिलेश यादव की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने IWAI के चेयरमैन संजय बंधोपाध्याय (IWAI Chairman Sanjay Bandopadhyay) के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर कर उन्हें ट्रोल (Troll) किया।
अखिलेश यादव ने यूं कसा तंज
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा विलास क्रूज़ के पटना के सारण में फंसने की खबर पर लिखा,”अब समझ आया क्रूज़ और नाव का फ़र्क़? अब क्या इन यात्रियों को हवाई जहाज़ के माध्यम से ‘वायु विलास’ कराएंगे?” अखिलेश यादव द्वारा किये इस ट्वीट पर सपा के कुछ नेताओं ने उनकी बात का समर्थन करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
आईडब्ल्यूएआई के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने किया खंडन
आईडब्ल्यूएआई के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने गंगा विलास क्रूज़ के पटना के सारण में फंसने की खबर का खंडन करते हुए कहा,”गंगा विलास निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से पटना पहुंच गया. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि क्रूज छपरा में फंस गया था। इसकी आगे की यात्रा भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ेगी।”
सपा प्रमुख के ट्वीट पर लोगों के कमेंट्स
@idalippancholi नाम के एक यूजर ने IWAI के चेयरमैन संजय बंधोपाध्याय के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा,”अब समझ आया फेक न्यूज़ और सच्चाई का फ़र्क़?” @Sunilmisr नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि भारत के विकास में आने वाली ये छोटी मोटी अड़चनें भारत की जनता का आंख खोलने का काम करती हैं। जब भारत का चंद्रयान-2 असफल हुआ था तब भी ये ताली बजाए थे। आज क्रूज के पहली सफर में आए अड़चन पर भी ये हंस रहे हैं। @AnujBajpai_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”परिवर्तन के लिए उठने वाले हर कदम में शुरुआत में कुछ ना कुछ समस्या तो आती ही है और हर बार देश ने समाधान भी निकाला है लेकिन आपका यूं हंसना पूरे देश को शर्मसार करता है।”
@ManjeetJiBack नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”चंद्रयान 2 पर हंसे, वंदे भारत का मजाक उड़ाया, कोरोना वैक्सीन की बुराई की।अब देश की धरोहरों से रूबरू कराने वाले क्रूज का विरोध कर रहे हो, जिसकी 31 मार्च 2024 तक टिकट बुक है।”
@NagarJitendra नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया- आपकी ख़ुशी, आपकी ही देश की तरक़्क़ी से नफ़रत का पैमाना है। क्रूज़ तो तुरंत बाहर निकाल भी दिया गया था, आगे भी बढ़ गया परंतु अफ़सोस कि आपकी सोच ऐसी ही है। बता दें कि अखिलेश यादव गंगा विलास क्रूज़ को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।