scorecardresearch

अखिलेश यादव ने शेयर किया सांडों के भिड़ंत का वीडियो, लोग बोले- इससे बाहर निकलिए अब

रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो सांड आपस में भिड़ गए थे। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर कटाक्ष किया है।

Akhilesh Yadav | Samajwadi Party
सपा प्रमुख अखिलेश यादव (पीटीआई फोटो)

समाजवादी पार्टी प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोशल मीडिया के जरिये अक्सर ही यूपी के मुद्दों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते रहते हैं। इस बीच अखिलेश ने लगातार सांड और सारस के मुद्दे पर कई ट्वीट किये हैं। यूपी की सड़क पर लड़ाई करते सांडों का वीडियो अखिलेश यादव ने शेयर किया तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।

यूपी के सड़क पर सांडों की बीच हुई भिड़ंत

यूपी के जालौन में रामनवमी के अवसर पर उरई में विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस बीच सड़क पर दो सांडों के बीच भिंडत हो गई, जिससे शोभायात्रा में निकले लोगों के बीच अफरतफरी का माहौल हो गया। इस दौरान एक महिला भी सांड की लड़ाई के दौरान चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई।

अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो

अखिलेश यादव ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा- यूपी आएं और देखें सांड ही सांड! भाजपा सरकार में उप्र की अनोखी उपलब्धि, उप्र बना विश्व का वो अद्भुत स्थान जहां सड़कों पर बना है ‘सांड का अभयारण्य’। अखिलेश यादव द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो पर लोगों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई और मुद्दे हैं, सपा प्रमुख को उस पर ध्यान देना चाहिए।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने किये ऐसे कमेंट्स

@irahulvalmiki नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- आपका भरण पोषण विदेश में हुआ है, उसके बाद आप यूपी के सत्ता के संरक्षण में पले बड़े हो, फिर विरासत में सत्ता मिल गई है इसलिए आप पूरा देश नहीं तो कम से कम यूपी, ठीक से भ्रमण करो तो यह वीडियो आपको नहीं डालना पड़ेगा। क्योंकि यूपी किसानों का गौ पालक प्रदेश है। @CamandoCamando2 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि भैया सांड, सारस वाला ट्वीट से बाहर निकलिए, इतना हल्का ट्वीट कैसे कर लेते हैं आप?

@modivanibharat नाम के एक यूजर ने कहा – अखिलेश यादव जी, आप सांड़ और सारस में ही उलझे रहोगे तो 2024 में चुनाव जीतकर गृह मंत्री या विदेश मंत्री या प्रधानमंत्री कैसे बन पाओगे? कहीं आपका इरादा बूचड़खाना खोलवाकर इन साड़ों की हत्या करवा देना तो नहीं है?

जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव इन दिनों इस तरह के मुद्दों पर लगातार ट्ववीट कर रहे हैं। गौरतलब ही कि सपा प्रमुख ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान छुट्टे जानवरों का मुद्दा खूब उठाया था लेकिन चुनावी नतीजों में इससे उनको कोई फायदा नहीं दिखा।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 13:58 IST
अपडेट