scorecardresearch

सदन की ग्रुप फोटो में नहीं दिखे दोनों डिप्टी सीएम, अखिलेश यादव ने पूछा – वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये?

बजट सत्र के अंतिम दिन सदन के बाहर ली गई तस्वीर में केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं दिखाई दे रहे हैं।

Keshav Maurya| Keshav Maurya Akhilesh Yadav| Keshav Maurya Troll Akhilesh Yadav|
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तस्वीर शेयर की है (फोटो सोर्स – ट्विटर/@yadavakhilesh)।

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार (3 मार्च, 2023) को बजट सत्र का अंतिम दिन था। इस दौरान विधानसभा के अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने के साथ मंत्री-विधायकों की ग्रुप फोटो ली गई। अब इसी तस्वीर को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सवाल उठा दिया है क्योकि इस ग्रुप फोटो में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक नहीं दिखाई दे रहे हैं।

अखिलेश यादव ने फोटो शेयर कर पूछा सवाल

नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने ग्रुप फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी माँग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?’

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

अखिलेश यादव द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बीजेपी समर्थक सौरभ नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- आपकी ऐसी बातें ही आपको जनता से दूर किये हुए है। @Mukesh_Y_SP नाम के एक यूजर ने हाथ में कैमरा लिए ब्रजेश पाठक की तस्वीर शेयर कर लिखा कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री कैमरामैन का काम कर रहे है।

@mukhiyajee007 नाम के एक यूजर ने अखिलेश कटाक्ष करते हुए कमेंट किया कि जब दोनों माननीय उपमुख्यमंत्री का न होना आपको खल रहा था तो आप काहे फोटो खिंचवाने बैठ गए। आपको उनके समर्थन में फोटो सेशन का बहिष्कार करना चाहिए था।

@socialist_nizam नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- मुझे जहां तक लगता है कि उपमुख्यमंत्री जी को वहां भी स्टूल पर बैठाया जाता, इसलिए वे जान बुझ कर नहीं गए। @SamajbadiNeta नाम के एक यूजर लिखते हैं कि काका केवल पार्टी में फंसे पड़े हैं, काका सो विधायकों की तलाश में हैं।

@SudhakarSinghS2 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- जनता के गंभीर मुद्दों को उठाते हुए प्रमुख विपक्ष। @sankrityaayan नाम के एक यूजर ने लिखा कि नेता प्रतिपक्ष, पूर्व सीएम और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी, ये सवाल आप अब कर रहे हैं? इतना ही केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक से प्रेम है तो वहीं कुर्सी छोड़ देते और फोटो नहीं खिंचवाते। लेकिन आप सर! आप महान हैं। वैसे ये सवाल है कि आखिर दोनों डिप्टी सीएम कहां गए?

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 11:03 IST
अपडेट