scorecardresearch

ठेले वाले दुकानदार पर UP पुलिस ने बरसाए थप्पड़, वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव बोले- क्या यही है ‘ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस’ का प्रमाण?

1090 चौराहे पर खड़े इन दुकानदारों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी तभी पुलिस का जवान एक ठेले वाले दुकानदार को थप्पड़ मारते कैमरे में कैद हो गया।

Uttar Pradesh Police II Viral Video II Akhilesh Yadav
वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब

उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर किसी ना किसी वजह से विवादों में रहती है। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान एक दुकानदार को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस का जवान दुकानदार को दो थप्पड़ मारता है, जिसका वीडियो शेयर कर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है।

अखिलेश यादव ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एक ठेले वाले दुकानदार को एक पुलिस का जवान दो थप्पड़ मारते दिखाई दे रहा है। वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि “देखो उप्र पुलिस का सरेआम अत्याचार, सत्ताधारी जिसे कहते हैं ‘अमृत-काल’. क्या यही है उप्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ का प्रमाण।” सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@socialist_nizam यूजर ने लिखा कि क्या करेंगे आदरणीय? सत्ता के नशें में डूबी है सरकार। सरकार के साथ साथ प्रशासन भी अपनी मनमानी का बुलडोजर जनता पर चलाने का कार्य कर रहा है जो अति निंदनीय है। @Mukesh_Y_SP यूजर ने लिखा कि पुलिस वालों की सरेआम गुंडागर्दी, इनके ऊपर इस देश में किसी प्रकार का नियम कानून लागू नहीं होता। इनको यह पता होना चाहिए कि इनको जो सैलरी मिलती है वह इस देश की जनता के टेक्स के पैसे से आती है।

एक यूजर ने लिखा कि किस तरह से ठेले वाले पर थप्पड़ बरसा रहे हैं दरोगा जी लेकिन कार वालों को टस से मस ना कर सके। क्या गरीब पर ही हिम्मत दिखाती है यूपी पुलिस? संतोष सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ये राम राज का काल है, जो लोग उस समय में नहीं थे, उन्हें खुश होना चाहिए कि इस समय राम राज में जीवन जी रहे हैं। रितू उपाध्याय नाम की यूजर ने लिखा कि आपके काल में तो कोई भी महफूज नहीं था। हर तरफ आपके गुंडे का राज था तो चुप ही रहिए तो बेहतर है।

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो लखनऊ का बताया जा रहा है। 1090 चौराहे पर खड़े इन दुकानदारों को हटाने के लिए पुलिस पहुंची थी तभी पुलिस का जवान एक ठेले वाले दुकानदार को थप्पड़ मारते कैमरे में कैद हो गया। लखनऊ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि वीडियो कल रात्रि 2:30 बजे का है, जहां अनाधृकित रूप से ठेले एवं लोग सड़क घेर कर खड़े थे, वीडियो में दिख रहे थाना स्थानीय की नाइट मोबाइल के कर्मियों द्वारा इन्हें हटाया जा रहा था। उक्त कर्मी के द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा रही है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 18:56 IST
अपडेट