गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार कई तरह के सवाल उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बीजेपी (BJP) से सवाल किया कि क्या क्रूज में बार भी है? अखिलेश द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी कई तरह के जवाब देते नज़र आ रहे हैं।
अखिलेश यादव ने पूछे ऐसे सवाल
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि क्रूज चलाना कोई बात नहीं। यह पहले से ही चल रहा है। उसमें थोड़ा बहुत कुछ नया जोड़कर फिर से चलाया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लोग कह रहे हैं कि हम लाए हैं, बीजेपी वाले झूठ बोलने में सबसे आगे हैं। अखिलेश ने आगे सवाल किया, “सुनने में आया है कि जो पानी का जहाज है, वह केवल जहाज ही नहीं बल्कि उसमें बार भी है?”
सपा प्रमुख ने कहा कि अभी तक हम सुनते थे कि गंगा मां पर आरती की जाती है और लोग पूजा पाठ सुनते हैं। हम लोग कई बार वहां पर गए हैं और नाव पर बैठे हैं। नाव पर बैठने के बाद वहां पर समझाया जाता है कि क्या करना है और क्या नहीं करना चाहिए, ये धार्मिक स्थान है। अब क्रूज में बार है या नहीं, इसका जवाब तो बीजेपी वाले भी दे पाएंगे।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
ऋषि कुमार नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा कि अगर ऐसा है तो बिहार पहुंचते ही पूरा क्रूज जब्त कर लिया जाएगा क्योंकि वहां पर तो शराब बैन है। शुभम नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- जब सरकार कोई विकास करती है तो इसी तरह के सवाल उठाए जाते हैं, अभी पक्षी दल के बस विकास पर ही राजनीति करते हैं। जेपी सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, ” इनको सपने में आया होगा क्योंकि जब से सत्ता हाथ से गई है तब से इनको ऐसे ही सपने आ रहे हैं।
क्रूज़ के डायरेक्टर ने अखिलेश के आरोपों पर दिया ऐसा जवाब
गंगा विलास क्रूज़ के डायरेक्टर राज सिंह ने आज तक न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया है कि क्रूज में किसी भी तरह का बार नहीं बनाया गया है, इस तरह की सूचनाएं केवल राजनीति का लाभ उठाने के लिए फैलाई जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस तरह की अफवाहों पर चर्चा करने के बजाय विकास की राजनीति पर ध्यान देने की जरूरत है।