Akash Shloka Wedding: मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी, ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर ली मौज
Akash Shloka Wedding: अंबानी के बेटे के साथ डांस करते बॉलीवुड कलाकारों की तस्वीर को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आप लोग ठीक से नाचिए, वरना ये नीचे (डांस फ्लोर) पर गिरे पैसे लेने नहीं दूंगा।

Akash Shloka Wedding: देश के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन-मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की शादी की शनिवार (नौ मार्च, 2019) को न केवल मुंबई में बल्कि देश भर में चर्चा में रही। वजह- भव्य आयोजन, बड़े-बड़े मेहमान और कई अन्य चीजें रहीं, मगर सोशल मीडिया पर लोगों ने इस पर मजे ले लिए। आकाश और श्लोका की शादी और उससे जुड़ी रस्मों के फोटो, वीडियो और मीम शेयर करते हुए लोग बोले कि अगर किसी के पास पैसे हों, तब जिंदगी में क्या कुछ नहीं हो सकता है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि अब वामपंथी खेमे को अंबानी परिवार के साथ प्रधानमंत्री जी की तस्वीर का इंतजार (उन्हें घेरने के लिए) रहेगा।
दरअसल, मुकेश और नीता के बड़े बेटे आकाश हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के हो चुके हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर में शनिवार को उनकी शादी की रस्मों के दौरान सोशल मीडिया पर कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो आ रहे थे। किसी में अंबानी परिवार के साथ बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन दिखे, तो कहीं बादशाह शाहरुख खान। बॉलीवुड से लेकर खेल, कारोबार और राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शादी में शिकरत की, जिस पर टि्वटर यूजर्स ने अंबानी परिवार और उनके बेटे की शादी के जमकर मजे लिए।
अंबानी के बेटे के साथ डांस करते बॉलीवुड कलाकारों की तस्वीर को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा- आप लोग ठीक से नाचिए, वरना ये नीचे (डांस फ्लोर) पर गिरे पैसे लेने नहीं दूंगा, जबकि एक अन्य फोटो में मुकेश और नीता नजर आ रहे थे। उस ट्वीट में यूजर ने लिखा था- आकाश ने पिता से पूछा कि घोड़ी वाले को कितनी टिप देनी है, तो मुकेश ने कहा- पांच करोड़ दे दो। देखिए ऐसे ही लोगों के कुछ मजेदार कमेंट्सः