Nirav Modi Arrest: भारत से फरार होने के 40 महीनों बाद हीरा कारोबारी नीरव मोदी को पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी) से 13,500 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया। अदालत ने जमानत की अर्जी नामंजूर करते हुए मोदी को 29 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। नीरव मोदी को हॉलबोर्न से मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया गया। उसे बुधवार को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत अर्जी खारिज हो गई और अगली सुनवाई की तिथि 29 मार्च तक के लिए उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
जैसे ही उनकी गिरफ्तारी की खबर फैली, भारत में लोग इसपर चुटकुले साझा करने लगे। लोगों ने ट्विटर पर मजेदार मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया। लोगों ने फिल्मों के वीडियो और स्क्रीनशॉट पोस्ट कर भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के भी मजे लिए। आइए नज़र डालते हैं उन मीम्स पर –





बता दें वेस्टमिंस्टर अदालत ने इससे सात दिन पहले मोदी के खिलाफ वारंट जारी किया था। भारत के प्रत्यर्पण के आग्रह के मद्देनजर यह वारंट जारी किया गया था। मोदी 2018 में घोटाले के सामने आने से कुछ महीने पहले ही भारत से फरार हो गया था। इंटरपोल ने प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) के आग्रह पर जुलाई 2018 में नीरव मोदी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।

