सऊदी अरब में शाही घराने के साथ नाचे डोनाल्ड ट्रंप, अदनान सामी ने मौलवियों से पूछा- अब फतवे कहां हैं?
यह डोनाल्ड ट्रंप की पहली विदेशी यात्रा है और उनका भाषण उनकी दो दिवसीय यात्रा का मुख्य आकर्षण था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अन्य पुरूष अधिकारियों के साथ सऊदी अरब के मुरब्बा पैलेस के बाहर पारंपरिक तलवार नृत्य में हिस्सा लिया। ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर शनिवार को रियाद पहुंचे थे। यह राष्ट्रपति के रूप में अपने पहले दौरे के तहत ट्रंप इजरायल, वेटिकन सिटी, बेल्जियम और इटली भी शामिल हैं। वह इटली में नाटो और जी7 सम्मेलन की बैठकों में शिरकत करने आए हैं। राजकीय भोज से पहले पारंपरिक सऊदी अरब लिबास पहने पुरूषों की पंक्ति में विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस का उनके कंधे पर तलवार रखे नृत्य के वीडियो वायरल हो गए हैं। ऐसे ही एक वीडियो पर भारतीय गायक अदनान सामी ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से चुटकी ले ली। सामी ने ट्वीट कर पूछा, ”प्रिय मुस्लिम धर्मगुरुओं, आप सब दावा करते हो कि इस्लाम में संगीत हराम है? ये सऊदी अरब है। यहां का शाही घराना नाच-गा रहा है! अब तुम्हारे फतवे कहां हैं?!”
Dear Muslim Clerics, U all claim music is haram in Islam? This is Saudi Arabia. This is song n dance by its Royalty! Whr r ur fatwas now?!
सऊदी अधिकारियों से घिरे ट्रंप के चेहरे पर मुस्कान है, वीडियों में व्हाइट हाउस के प्रमुख रणनीतिकार स्वीव बैनन, चीफ ऑफ स्टाफ रेंस प्रेबस और मुख्य आर्थिक सलाहकार गैरी कोन्ह भी नजर आ रहे हैं। सऊदी अरब में पुरूषों के पारंपरिक तलवार नृत्य को ‘अरधा’ के नाम से जाना जाता है। वीडियो में अन्य कुछ लोग डांस करते, ड्रम बजाते और कुछ खास कविताओं को गुनगुनाते हुए नजर आ रहे हैं। आमतौर पर सऊदी में इस तरह के समारोह धार्मिक समारोह या शादी में होते हैं। वीडियो में विश्व स्तर के नेता अरधा डांस में हिस्सा लेते हुए नजर आ रहे हैं।
ट्रंप के डांस का वीडियो देखें:
यह डोनाल्ड ट्रंप की पहली विदेशी यात्रा है और उनका भाषण उनकी दो दिवसीय यात्रा का मुख्य आकर्षण था। सऊदी अरब के राजा ने डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित किया और उन्हें देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान से भी नवाजा। ट्रम्प अपने मेजबानों के लिए $ 110 बिलियन के हथियार पैकेज लाए थे, ताकि सऊदी सुरक्षा और कई व्यापार समझौतों को मजबूत किया जा सके।
Also Readसंबंधित वीडियो देखें:
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App