संसद के चालू बजट सत्र के सातवें दिन भी पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक – झोक जारी है। इस दौरान कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) ने नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi Government) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आप चाहे जितना कोशिश करो राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बनाने की लेकिन राहुल गांधी ने बीजेपी वालों को ‘पप्पू’ बना दिया। अधीर रंजन चौधरी की इस बात पर सदन में मौजूद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) चुटकी लेने लगे।
अधीर रंजन चौधरी ने कही यह बात
सदन में अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर कटाक्ष कर कहा,”पहली बार सरकार इस तरह का ढ़िढ़ोंरा पीट रही है कि हमने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति को बना दिया है, इससे पहले सदन में किसी की जाति और धर्म को लेकर चर्चा नहीं होती थी। इस सरकार हर चीज को चुनावी बना दिया है। ये सब सियासी फसल उगाने के लिए किया जा रहा है।” उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री को कभी ‘दादा ओबीसी प्रधानमंत्री’ नहीं बुलाते हैं, उन्हें पीएम मोदी ही कहते हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने ‘पप्पू’ शब्द का जिक्र
अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा मंगलवार को सदन में दिए गए भाषण की बात करते हुए कहा कि उनके भाषण के बाद पूरा माहौल ही बदल गया है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर पीएम के आने से पहले कुछ ब्रिगेडियल को तैनात किया गया, केवल राहुल गांधी को ठोकने के लिए। अधीर रंजन चौधरी की इस बात पर सदन में मौजूद लोग हंसने लगे। अधीर रंजन चौधरी ने कहा,”आप चाहे जितना कोशिश करो राहुल गांधी को ‘पप्पू’ बनाने की लेकिन राहुल गांधी ने बीजेपी वालों को ‘पप्पू’ बना दिया।
अमित शाह ने यूं ली चुटकी
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर चुटकी लेते हुए अमित शाह ने कहा,”ये एक माननीय सांसद को ‘पप्पू’ नहीं कह सकते हैं, एक सांसद को एक पप्पू कैसे कह सकते हैं?” इसके जवाब में अधीर रंजन ने कहा कि आप समझ रहे हैं कि मैं किस विषय में बात कर रहा हूं, वैसे राहुल गांधी ने एक दम सही जगह निशाना साधा है इसलिए आप लोगों में खलबली मची है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में विपक्षियों पर साधा निशाना
पीएम नरेंद्र मोदी ने सदन में लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष पहले ये तय करे कि भारत कमजोर हुआ है या मजबूत। पहले कहते हैं कि देश कमजोर हुआ है फिर कहते हैं कि भारत दूसरे देशों पर दबाव बनाकर फैसले करवा रहा है। इसके साथ उन्होंने कहा कि कुछ लोग अब भी अहंकार में जी रहे हैं। वे सोचते हैं कि मोदी को गाली देकर ही रास्ता निकलेगा।