scorecardresearch

बुर्का पहनने की सीख देने वालों पर सारा खान ने कहा कुछ ऐसा कि मच गया बवाल, मांगनी पड़ी माफी

उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि ‘मुसलमान कम्यूनिटी में यह कहा जाता है कि लड़कियों को परदा करना चाहिए, बुर्का पहनना चाहिए। मैं पूछती हूं मुसलमान यह क्यों नहीं कहते कि लड़कों को परदा कर लेना चाहिए, उनको अपनी आंखों में परदा पहन कर बाहर निकलना चाहिए।’

sara khan, actress
एक्ट्रेस सारा खान ने बुर्का को लेकर दिये गये अपने बयान के लिए माफी मांगी है। फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम, @ssarakhan

आखिरकार एक्ट्रेस सारा खान ने इस्लाम और बुर्का को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांग ली है। सारा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट कर माफी मांगी है। माफी मांगते हुए सारा खान ने कहा ‘कि मैंने इस्लाम के ऊपर और बुर्के के ऊपर कमेंट किया है लेकिन मेरे कहने का मतलब यह नहीं था। मेरे अल्फाज और मेरा तरीका गलत था। जिस तरह से मैंने बोला है वो गलत है। मैं कोई नहीं होती हूं किसी धर्म पर बोलने वाली। उसके लिए मैं बहुत-बहुत माफी मांगती हूं। मेरी बातों से जिनकी भी भावनाएं आहत हुईं हैं मैं उन सभी लोगों से माफी मागंती हूं। मेरा वो बिल्कुल मतलब नहीं था। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगना चाहती हूं मुझे कृप्या कर के माफ कर दीजिए।’

 

https://www.instagram.com/p/BqpKqwxBCnP/?utm_source=ig_embed

क्या है पूरा मामला?
दरअसल यह पूरा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब एक्ट्रेस सारा खान ने अपने एक गाने का म्यूजिक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में अभिनेत्री न्यूड नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया और बुर्का पहनने की नसीहत दे डाली। लेकिन अभिनेत्री लोगों की इस नसीहत को सुनकर भड़क गईं। उन्होंने ट्रोल करने वाले लोगों को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि ‘मुसलमान कम्यूनिटी में यह कहा जाता है कि लड़कियों को परदा करना चाहिए, बुर्का पहनना चाहिए। मैं पूछती हूं मुसलमान यह क्यों नहीं कहते कि लड़कों को परदा कर लेना चाहिए, उनको अपनी आंखों में परदा पहन कर बाहर निकलना चाहिए।’

इस वीडियो में राखी सावंत भी नजर आ रही हैं। वीडियो में सारा आगे कहती हैं, ‘मैं खुद मुसलमान हूं और मुझे उन लोगों से यह शिकायत है जो लोग हम लड़कियों को बुर्का पहनाने के लिए खड़े हैं। अरे शर्म करो बुर्का पहनाने वालों, तुम हमें उस नजर से क्यों देखते हो, खुद करो परदा, हम क्यों पहने बुर्का, क्यों करें परदा। हम महिलाओं की इज्जत तो सबसे ज्यादा करनी चाहिए, हम मर्दों को पैदा ही न करते तो मर्द आते कहां से।’अपनी इसी बयान पर अब सारा अली खान ने माफी मांगी है।

https://www.instagram.com/p/BqpU17SFggG/?utm_source=ig_embed

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-11-2018 at 13:13 IST
अपडेट