सोशल मीडिया पर इस वक्त एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक महिला बच्ची के कहने पर खाना बनाते हुए गाना गाती दिखाई दे रही है। महिला, बच्ची द्वारा कहे जाने पर महिला “मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा” गाना गाती है। महिला द्वारा गाया गया गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस वीडियो को अबतक लाखों लोगों ने देखा है। वायरल वीडियो पर अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) ने भी प्रतिक्रिया दी है।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि महिला खाना बना रही है, तभी उसकी बेटी मां से कहती है, “मम्मी एक गाना सुना दो।” जवाब में मां कहती है कि अभी उस दिन सुनाया था, फिर कह रही हो कि गाना सुना दो, बहुत सुनती हो मेरा गाना। बच्ची कहती है कि आपकी आवाज बहुत अच्छी लगती है। इसके बाद महिला “मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा” गाना गाती है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या बोले अभिनेता सोनू सूद?
वीडियो को शेयर करते हुए @Tweetmukesh यूजर ने लिखा कि इससे सुरीला संभव है क्या, एक मां बेटी की इच्छा पर गा रही है। यह वीडियो खबर लिखे जाने तक १ मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं जबकि 1,613 Retweets, 13.4K लाइक्स मिल चुके हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने लिखा कि नंबर भेजिए, मां फिल्म के लिए गाना गाएगी। अभिनेता सोनू सूद के इस प्रतिक्रिया के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है लेकिन इस पर सोनू सूद ने इस पर अब प्रतिक्रिया दी है।
अंकित जैन नाम के यूजर ने लिखा कि एक सोनू सूद ही हैं जो इंसान की मदद करने और अवसर देने के लिए ट्विटर को साधन बनाया है और बाकी लोगों को सोशल मीडिया पर अपनी पब्लिसिटी करने से ही फुर्सत नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि जिस तरीके से फिल्मों का बॉयकोट को हो रहा है, अच्छा तो यही है कि जहां वो गा रही हैं, वहीं गा लें। @Nayan0_ यूजर ने लिखा कि एक और रानू मंडल मत बनाइये, उंचाइयों पर ले जाकर गिराइए मत। किसी स्कूल से अच्छी ट्रेनिंग दिलवा दीजिये..यही बहुत होगा।
बता दें कि महबूबा (Mahbooba) फिल्म का ये गाना लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने गाया था और गीतकार आनंद बख्शी (Anand Bakshi) थे। 1976 की फिल्म में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अभिनय किया था। महबूबा फिल्म के गाने “मेरे नैना सावन भादो, फिर भी मेरा मन प्यासा” को महिला ने गुनगुनाया तो यह सोशल मीडिया खूब वायरल हुआ और लोगों को पसंद आ रहा है।