केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi) पर विपक्ष के नेता और विरोधी लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हैं। बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary) पर रोक लगाए जाने के बाद एक बार फिर विरोधी ‘लोकतंत्र’ का जिक्र कर हमला बोल रहे हैं। अभिनेता प्रकाश राज (Actor Prakash Raj) ने भी पीएम मोदी का एक पुराना ट्वीट शेयर कर तंज कसा है, जिसमें पीएम मोदी ने लोकतंत्र को लेकर ट्वीट किया था।
पीएम मोदी के ट्वीट में क्या था?
अभिनेता प्रकाश राज (Actor Prakash Raj) ने जो ट्वीट शेयर किया है उसमें पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के बयान को PMO की तरफ से लिखा गया है कि मैं सरकार की आलोचना चाहता हूं, आलोचना से लोकतंत्र को मजबूती मिलती है। पीएम मोदी के इस पुराने ट्वीट को शेयर कर प्रकाश राज ने लिखा है कि कौन है झूठा? इस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@dhavalshah24 यूजर ने लिखा कि क्या आप लंबे समय से सरकार की आलोचना नहीं कर रहे हैं। क्या किसी ने आपको रोका है? कौन झूठ बोल रहा है? लेकिन फिर आप उससे संतुष्ट नहीं हैं, आप आलोचना के नाम पर प्रचार भी नहीं करेंगे। @VishnuS47793080 यूजर ने लिखा कि जब किसी मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला है, उसके बाद कोई विदेशी मीडिया गलत डॉक्यूमेंट्री पेश करे, यह सहन नहीं होगा।
@Brainking_adi यूजर ने लिखा कि मोदी जी झूठे हैं, मुझे केजरीवाल का राजनीतिक मॉडल पसंद है। @iiffii_irf यूजर ने लिखा कि मजाक करने का अधिकार इस लोकतंत्र में प्रधानमंत्री जी को भी है। @LangayMustak यूजर ने लिखा कि Democracy को तोड़ कर रख दिया, बोल रहे हैं कि Democracy मजबूत है, सच में ऐसे आदमी के अंदर झूठ बोलने की कला होती है। @Pi7ush यूजर ने लिखा पीएम मोदी ने यह बात सिर्फ भारतीयों के लिए बोला था, कोई विदेशी ऐसा करे ये बर्दाश्त नहीं है।
बता दें कि पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (BBC Documentary on PM Modi) पर विवाद खड़ा हो गया है, सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री के लिंक को ब्लाक करने का आदेश दिया है। विपक्ष और विरोधी नेता इसी मुद्दे को लेकर सरकार और पीएम मोदी (Narendra Modi) पर हमला कर रहे हैं और इसे लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं। बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों के दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री (Gujarat CM) के रूप में पीएम मोदी के कार्यकाल पर हमला करते हुए दो-भाग की श्रृंखला प्रसारित की।