scorecardresearch

इतना भेदभाव ठीक नहीं दीदी- ममता बनर्जी के सामने स्टूल पर बैठे अखिलेश यादव पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद द्वारा शेयर की गई तस्वीर में ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव के साथ कई अन्य नेता भी दिखाई दे रहे हैं।

Akhilesh Yadav| Akhilesh Yadav Stool| Akhilesh Yadav Photo|
कांग्रेस नेता ने इस तस्वीर पर चुटकी ली है (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने हाल में अपने कोलकत्ता दौरे के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की। ऐसे में अखिलेश यादव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें वह ममता बनर्जी के बगल में वह स्टूल पर बैठे हैं। इसको लेकर बीजेपी ने अखिलेश का मजाक बनाया तो वहीं, अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने अखिलेश पर तंज कसते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

अखिलेश यादव पर कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने अखिलेश यादव की वायरल तस्वीर शेयर कर लिखा कि इतना भेदभाव ठीक नहीं दीदी, हमारे पूर्व मुख्यमंत्री को इतनी छोटी कुर्सी…? विपक्षी एकता में समानता भी ज़रूरी है। आचार्य प्रमोद द्वारा किये गए इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी कई तरह की प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूज़र्स ने अखिलेश पर चुटकी ली है तो वहीं कुछ लोगों ने अखिलेश का बचाव करते हुए रिएक्शन दिए।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

@Avneesh46010228 नाम के एक यूजर ने लिखा- केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल मंत्री बोलने वालों को आज हैसियत का पता चला है और यह प्रधानमंत्री के सपने भी देख रहे हैं। @NiteshK22044319 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल मंत्री बोलने वाले अखिलेश यादव की कुर्सी को देख लीजिए। आचार्य जी ने तंज कसा है क्योंकि बंगाल के अंदर हो या बाहर हो ममता बनर्जी कांग्रेस पार्टी को तरजीह नहीं दे रही हैं। लेकिन तीसरा मोर्चा बिना कांग्रेस पार्टी के नही बन सकता है।

@Mangal_Jal नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- दीदी को भी पता है, सारा खेल कुर्सी का है। @BagreAnjna नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि उनको तो छोटी कुर्सी भी मिल गई। तुम्हारे भावी प्रधानमंत्री को तो बुलाया तक नहीं। @satishharit764 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’दीदी जानती हैं कि किसको कहां बैठाना है? जिस पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ही सगे चाचा शिवपाल यादव को कुर्सी के हत्थे पर बैठाया था, उसको दीदी ने छोटी-सी कुर्सी मुहैया करा दी तो भी बहुत बड़ी बात है। वैसे आचार्य जी दीदी ने तो राहुल गांधी को भी कोने में बैठा दिया, अकेले चुनाव लड़ेगी। @GhulamRabbani_ नाम के एक यूजर लिखते हैं कि कुर्सी के चक्कर में ही कांग्रेस का ये हाल है।

बीजेपी नेताओं ने अखिलेश पर ली थी चुटकी

बीजेपी नेताओं ने भी अखिलेश की वायरल तस्वीर पर मजे लिए थे। बीजेपी नेता पंडित मनोज शुक्ला ने अखिलेश पर चुटकी लेते हुए लिखा था,’ओह। दीदी ये जो अखिलेश यादव जी हैं न स्टूल को अपने स्तर के खिलाफ मानते हैं। वो भी चाचा शिवपाल यादव के सामने, आपका तो कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे लेकिन कहीं चाचा पर पंजा न मार दें।’ जानकारी के लिए बता दें कि अखिलेश यादव यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ‘स्टूल मंत्री’ बताते हुए उन पर कई बार निशाना साधा है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 12:41 IST
अपडेट