हरियाणा विधानसभा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें स्पीकर और अभय चौटाला के बीच बहस होती दिखाई दे रही है। अभय चौटाला और स्पीकर के बीच ये बहस काफी देर तक चली और अंत में स्पीकर ने अभय चौटाला को दिन भर के लिए सदन ने बाहर रहने का आदेश दिया। अभय चौटाला ने स्पीकर से कहा कि पता नहीं क्यों मेरे बोलते ही आपको परेशानी होने लगती है। इस पर स्पीकर ने शब्दों का ठीक चयन करने की हिदायत दी।
अभय चौटाला और स्पीकर के बीच हुई बहस
प्रश्नकाल के दौरान अभय चौटाला और विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता के बीच तीखी बहस हो गई। अभय चौटाला ने ‘डार्क जोन’ में भूजल स्तर बढ़ाने के लिए सरकार से सवाल किया था। डार्क जोन एक ऐसा क्षेत्र है जहां भूजल स्तर काफी गिर गया है। अभय चौटाला यह सवाल पूछ ही रहे थे कि स्पीकर ने उन्हें टोक दिया। इस पर अभय चौटाला भड़क गए और कहा कि मेरे बोलते ही आपको पता नहीं क्या तकलीफ होने लगती है।
वापस नहीं लिए शब्द, सदन से हुए बाहर
अभय चौटाला ने आगे कहा कि आप निष्पक्ष नहीं है। आपको यहां के सदस्यों की तरफ से बोलना चाहिए तो आप मंत्रियों का पक्ष लेते हैं। इस पर स्पीकर ने कहा कि मैं निष्पक्ष हूं और आपको इस तरह के आरोप मुझपर नहीं लगाने चाहिए, आप अपने शब्द वापस लीजिये। इस पर अभय चौटाला आने कहा कि मैं शब्द वापस नहीं लूँगा, स्पीकर ने इस पर कहा कि आपको मैं नेम करता हूं आप पूरे दिन के सदन ने बाहर जाइए।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर बहस का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। @KuldeepKadyan यूजर ने लिखा कि कुछ ज्यादा पर्सनल मामला हो गया! एक यूजर ने लिखा कि चौधरी अभय सिंह चौटाला जी को हरियाणा विधानसभा में स्पीकर हर बात में दबाना चाहते हैं। चौधरी अभय सिंह चौटाला जी में चौधरी देवीलाल जी का खून है। वो किसी के आगे झुकने वाले नहीं है।
एक यूजर ने लिखा कि ये होते ठेठ हरियाणा के लोग, जो मौका देखते ही जवाब-सवाल करने लगते हैं, जगह कोई भी हो। एक यूजर ने लिखा कि कुछ दिन पहले चाचा भतीजे (अभय चौटाला-दुष्यंत चौटाला) के बीच बहस हुई थी, जो गजब की थी और अब स्पीकर और अभय चौटाला के बीच हुई तीखी बहस का वीडियो सामने आया है। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कपिल शर्मा का शो अब बंद कर देना चाहिए।
अभय सिंह चौटाला और स्पीकर के बीच हुई बहस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी अपनी राय रखी। दोनों ने अभय चौटाला के व्यवहार की निंदा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई सदस्य चेयर के साथ बहस करे तो यह सदन का अपमान है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसकी निंदा की।