दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पागलपन का शिकार हो गई है, इनके इलाज की जरूरत है। संजय सिंह द्वारा दिए गए इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।
संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बोला हमला
संजय सिंह ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि संसद में बिल पास किया जाना चाहिए, जिसमें कहा जाए कि ईडी और सीबीआई केवल मुर्दों से पूछताछ करेगी। जिन लोगों को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है, उनकी हड्डियां निकालकर सीबीआई उनसे पूछताछ करें। अगर वह लोग भी जवाब ना दें तो यमराज से पूछताछ करने की छूट दी जाए।
संजय सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब पागलपन की सरकार चल रही है और उसका दिमाग ही फिर गया है। जिस सरकार का दिमागी संतुलन बिगड़ गया हो, उसके बारे में क्या कहा जा सकता है? इनको तो इलाज की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इस सरकार को और इनके सारे पर काम करने वाले अधिकारियों को अपना इलाज कराने की जरूरत है, जिसके बाद ये लोग देश की तरक्की के बारे में विचार करें।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया
पूजा नाम की एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि अंकल आपकी बौखलाहट बता रही है कि ईडी और सीबीआई ने सही कार्रवाई की है। आपकी बेचैनी देखकर सब कुछ साबित हो रहा है। प्रकाश महेश्वरी नाम के एक यूजर ने लिखा- इनकी बौखलाहट से तो अब शंका हो रही है, जांच की जांच जरूर इन तक पहुंचने वाली है। विपुल नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया- इस समय दिखाई दे रहा है कि कौन पागलपन का शिकार हुआ है।
जानकारी के लिए बता दें कि शराब नीति घोटाले के आरोप में अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री रहे मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसको लेकर विपक्षी दलों का आरोप है कि नरेंद्र मोदी सरकार के कहने पर ईडी और सीबीआई मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच कर रही है वहीं बीजेपी की ओर से इस तरह के आरोपों को खारिज करते हुए कहा गया कि ईडी और सीबीआई स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं।