scorecardresearch

काले कुर्ते में संसद पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा, लोगों ने पूछा- विरोध करने आये हैं या मॉडलिंग?

राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह काले कपड़े वाले कुर्ते में संसद परिसर में खड़े नजर आ रहे हैं।

Raghav Chadha II Viral Photo II Rahul Gandhi
आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

लोकसभा से राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद विपक्षी दलों के सांसदों ने सोमवार 27 मार्च को काले कपड़े पहनकर विरोध जताया। इस ब्लैक प्रोटेस्ट में 17 विपक्षी दल शामिल हुए। भारी हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही भी स्थगित कर दी गई। वहीं इसी बीच आप के राज्यसभा सांसद राघव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

राघव चड्ढा की तस्वीर वायरल

राज्यसभा और लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस ने राहुल गांधी के सांसदी जाने और अडाणी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं इसी बीच राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की एक तस्वीर सामने आई जिसमें वह काले कपड़े वाले कुर्ते में संसद परिसर में खड़े नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोग कमेंट कर पूछ रहे हैं कि आप संसद में विरोध करने पहुंचे हैं या फिर मॉडलिंग करने गए हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@iAnkurSingh यूजर ने लिखा कि ये विरोध प्रदर्शन करने के लिए गये हैं या मॉडलिंग? मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि फैशनेबल राजनीति की परिणिति हैं यह! एक यूजर ने लिखा कि काले रंग को बुरा समझा जाना और उसको विरोध के रूप में दिखाना, इनके रंगभेदी और नस्लीय मानसिकता तो दिखाता है। ये खुद गोरे हैं और काले रंग का उपहास कर रहे हैं, ये पूरी तरह से हमारे सांवले और काले रंग के भाइयों और बहनों का अपमान है। देश इनको कभी माफ नहीं करेगा।

@DeepikaUchil1 यूजर ने लिखा कि ये तो प्रीवीडिंग शूट करवा रहे हैं। जगदीश भाटिया नाम के यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी के सांसद ना रहने पर ये क्यों रुदाली बन गए? प्रमोद सिंह नाम की यूजर ने लिखा कि राहुल को भ्रष्ट बोलने वाले आज उनके साथ खड़े होकर राजनीति बदल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि अगर ये लड़का राजनीति की जगह मॉडल होता तो बहुत सफल होता।

बता दें कि पिछले दिनों परिणीति क चोपड़ा के साथ वीडियो वायरल होने के बाद राघव चड्ढा काफी सुर्ख़ियों में थे। दोनों के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी लेकिन जब आप सांसद से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी साफ़ बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा था कि राजनीति पर सवाल पूछिए, परिणीति पर नहीं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 19:02 IST
अपडेट