दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्विटर पर लिखा कि ‘बिना किसी जानकारी, बिना दिल्ली पुलिस की परमिशन के पंजाब पुलिस उनके घर पहुंची है और मैं लखनऊ में हूं।’ इस खबर के सामने आने के बाद ट्विटर पर लोग तजिंदर पाल सिंह बग्गा के समर्थन में ट्वीट करने लगे। वहीं आप के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को ‘डरने’ की बात कहकर तंज कसने लगे।
मेजर पुनिया ने किया ट्वीट: तजिंदर पाल सिंह बग्गा के घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने की खबर पर ट्वीट करते हुए मेजर सुरेंद्र पूनिया ने लिखा कि “ये है केजरीवाल का असली चेहरा, केजरीवाल के दबाव में पंजाब AAP सरकार ने पंजाब पुलिस को तजिंदर पाल सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर भेजा है ..क्यों ? क्योंकि तजिंदर ने केजरीवाल की हिन्दू विरोधी शक्ल पूरे देश को दिखा दी ! किस-किस को गिरफ्तार करवाएंगे ये?”
आप विधायक के पलटवार पर मिला ऐसा जवाब: इसके जवाब में दिल्ली आप के विधायक नरेश बालियान ने ट्विटर पर लिखा कि “बहुत फेक न्यूज तुमने भी फैलायी है, तुम्हारा भी नम्बर जल्द आयेगा। केजरीवाल नाम सुन के फ्लावर समझा क्या? फायर है वो फायर।” इस पर फिर मेजर पुनिया ने ट्विटर पर जवाब देते हुए लिखा कि “सरेआम धमकी दे रहे हैं आप के MLA, बालयान साहब आप और आपके CM केजरीवाल जी जो चाहे कर लें..जो चाहें। मैं उनका हिन्दू विरोधी,सेना विरोधी, पाक परस्त और झूठे चेहरे से पर्दा उठाता रहूंगा! मैं फौजी हूं, पीछे नहीं हटूंगा, जय हिन्द।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। चन्द्रमौली सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “नंबर तो सबका आएगा ताहिर हुसैन, उमर खालिद, नवाब मालिक, सत्येंद्र जैन, सोमनाथ भारती, अमानतुल्ला तो नरेश बाबू तुम्हारा भी आएगा। इस तरह तो फिर आगे का तो पता ही होगा।” अवि श्री नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम और तुम्हारे मालिक को चाहिए कि मिल-बैठकर सोचें कि ऐसा कर खुद के पैरों पर कुल्हाड़ी तो नहीं मार रहे, तुम केवल पंजाब दौड़ाओगे विधायक जी, बदले में कभी लखनऊ, कभी गुजरात, कभी आसाम, मणिपुर, त्रिपुरा, कर्नाटक आदि दौड़ने न लग जाएं, फायर कहने और होने में केजरीवाल-शाह का फर्क है।”
प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा कि “नरेश, केजरीवाल के पास सिर्फ एक राज्य की पुलिस है और उस पर इतना नाच रहे हो, अगर भाजपा ने ये काम शुरू कर दिया तो छुपने की भी जगह नहीं मिलेंगी।” प्रमोद शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “तुम्हारे नाम के आगे “एमएलए” लिखा है जो सिफ 5 वर्ष के लिए है और जिस को आप मूवी का डायलॉग मार रहे हो ना उनके नाम के आगे “मेजर” लिखा है और वह सारी उम्र रहेगा।”
करण सैनी नाम के यूजर ने लिखा कि “नरेश बालियान साहब अभी भी समय हैं, हमारे फौजी भाई मेजर पुनिया से माफी मांग कर ट्वीट डिलीट कर दो जल्दी। नहीं तो जनता सबक सिखाएगी। जब दिल्ली में चुनाव होंगे, अबकी बार सूपड़ा साफ होगा और हां मेरे देश के फौजी ने कभी पीछे हटना नहीं सीखा।” गोपाल त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि “मेजर साहब नरेश बालियान कोई बम है जो इससे डर जाएंगे। काठ की हांडी एक बार चढ़ती है बार-बार नहीं, केजरीवाल की हिम्मत नहीं जो आपको डरा सकें।”